‘विपक्ष को मिला है सीक्रेट वरदान, जिसका चाहेंगे बुरा उसका होगा भला’; लोकसभा में जमकर बरसे PM Modi

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पर जवाब देते हुए गुरुवार को विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों को एक रहस्यमयी वरदान मिला हुआ है, जिसका भी ये लोग बुरा चाहेंगे उसका भला ही होगा। विपक्ष के लोगों को एक सीक्रेट वरदान मिला हुआ है कि जिसका भी ये लोग बुरा चाहेंगे उसका भला ही होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा ही एक उदाहरण आपके सामने है। 20 साल हो गए क्या कुछ नहीं हुआ, लेकिन भला ही हो गया। पीएम मोदी ने इस दौरान विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि इनके रग-रग में अविश्वास और गमन बस गया है। वे जनता के विश्वास को नहीं देख पाते हैं। पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टियों के सांसदों द्वारा सदन में काले कपड़े आने पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा

जब घर में अच्छा होता है तो नजर न लगे उसके लिए काला टीका लगाते हैं। आज देश का जो मंगल, वाहवाही हो रही है उस पर मैं आपका धन्यवाद करता हूं कि काले टीके के रूप में काले कपड़े पहनकर सदन में आकर इस मंगल को सुरक्षित करने का काम किया है। पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने नेता को बार-बार लॉन्च करते हैं, लेकिन वह हर बार फेल हो जाते हैं। उन्होंने कहा मोहब्बत की दुकान, नहीं नफरत की दुकान है। पीएम मोदी ने राहुल पर हमला करते हुए कहा कि नफरत की दुकान में सब कुछ बेच दिया गया। पीएम मोदी ने इस दौरान राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि, जिन्होंने कभी मूली नहीं उगाई, वह खेतों को देखकर हैरान होंगे ही। उन्होंने कहा कि जो कभी जमीन पर नहीं उतरे, उन्हें सच्चाई के बारे में क्या पता रहेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा कि मणिपुर में जल्द ही शांति बहाल होगी। उन्होंने वहां के लोगों से भावुक अपील करते हुए कहा कि पूरा देश आपके साथ है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने चर्चा के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने विपक्षी दलों के कारनामें गिनाएं। उन्होंने याद दिलाया कि विपक्ष ने कैसे इस देश को लूटा है। बता दें कि विपक्ष ने 26 जुलाई को मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था, जिसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्वीकार कर लिया था। हालांकि, विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। इस पर ध्वनिमत से मतदान हुआ।

Ansh Mathur

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…