संगमनगरी की धरती पर हुआ ऐतिहासिक काम, CM योगी ने दी सौगात

प्रयागराज: सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज अपने प्रयागराज के दौरे पर शहरवासियों को करोड़ों की सौगात दी. आज करोड़ों की परियोजनाओं का सीएम योगी ने लोकार्पण, शिलान्यास किया है. जिसमें 107.71 करोड़ की 29 परियोजनाओं का लोकार्पण और 660.05 करोड़ की 197 योजनाओं का शिलान्यास हुआ है.

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रयागराज की धरती पर ऐतिहासिक काम हुआ है. माफिया से खाली कराई जमीन पर फ्लैट बने है. 76 परिवारों को आज आवास मिल गया है. सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले माफिया जमीन पर कब्जा करते थे. अब उन्हीं माफिया से छुड़ाई गई जमीन पर गरीबों का घर (आशियाना) बना है. 54 लाख गरीबों को यूपी में पीएम आवास मिला है.

अब कोई माफिया किसी गरीब को परेशान नहीं करता है. प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में तेजी से विकास हो रहा है. लगातार माफियाओं पर कार्रवाई हो रही है. आज प्रदेश की तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है. लगातार माफियाओं पर कार्रवाई हो रही है. आज प्रदेश की तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है.

Ansh Mathur

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…