अदाणी की तस्वीरों से कांग्रेस ने पीएम पर बोला हमला, भाजपा ने ऐसे दिया जवाब

Congress versus BJP : कर्नाटक विधानसभा चुनाव भले ही खत्म हो गए हों पर इसके साथ ही 2024 की चुनावी बिसात भी बिछ गई है। वहीं लोकसभा चुनाव के पहले राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं जहां भाजपा का कांग्रेस से सीधा मुकाबला है। इसलिए भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर और अधिक आक्रामक भी दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की जुबानी जंग जारी है। दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे को नीचा दिखाने में कई कसर नहीं छोड़ रही है।

ताजा मामला भी कांग्रेस और बीजेपी की सोशल मीडिया वॉर से ही जुड़ा है। दरअसल, कांग्रेस ने मंगलवार को एक ट्वीट किया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर शेयर की गई। इस तस्वीर में दिख रहा है कि उनके दोनों तरफ दीवार पर अदाणी समूह के मुखिया गौतम अदाणी की तस्वीर टंगी हुई हैं। पीएम गौर से उन तस्वीरों को देख रहे हैं। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री की इस तस्वीर को शेयर करते करते हुए लिखा – ‘मेरी दुनिया’।

वहीं इस तस्वीर पर भाजपा ने भी पलटवार किया है। भाजपा ने राहुल गांधी के साथ में नेहरू से लेकर राजीव गांधी की तस्वीरों के साथ ही पेपर की कटिंग को शेयर करते हुए लिखा इनकी दुनिया …

वहीं ये सिलसिला अभी थमा नहीं है बुधवार की सुबह कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से पीएम पर एक और हमला किया गया। एक बार फिर अदाणी की तस्वीरों को निहारते हुए पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर शेयर की गई है। कांग्रेस की ओर से इसे ‘वाह… क्या सीन है’ कैपशन दिया गया। अब देखने वाला होगा भाजपा इसका कैसे जवाब देती है।

 

ये भी पढ़ें- यूपी नगर निकाय चुनाव में जमानत जब्त होने का ये आंकड़ा आपको कर देगा हैरान!

chandra mani shukla

Related Posts

पुंछ में सेना का वाहन खाई में गिरा: 5 जवान शहीद, बचाव अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में मंगलवार को सेना के वाहन के साथ बड़ा हादसा हो गया। सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिरने से 5 सैनिक शहीद हो गए।

उपराष्ट्रपति धनखड़ का पलटवार: कहा- जंग लगे चाकू जैसा है विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को अपने खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पहली बार खुलकर बयान दिया। उन्होंने इस नोटिस को कमजोर और बेबुनियाद करार दिया।