द लीडर हिंदी, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना मामलों में तेजी से गिरावट दर्ज होने लगी है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 2,18,725 नमूनों की जांच की गई जबकि सिर्फ 40 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या सिर्फ 1188 ही रह गई है।
यह भी पढ़ें: बकरीद से पहले असम में नई गाइडलाइन, मस्जिद में 5 लोगों को नमाज की इजाजत
ट्रिपल-टी फॉर्मूला काफी कारगर
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए योगी सरकार की ट्रिपल टी यानि टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की नीति कारगर साबित हो रही है। जिससे प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या कम होती जा रही है।
55 जिलों में नए मरीजों की संख्या ‘शून्य’
यूपी के सभी जिलों में तेजी से घट रहे कोरोना मामलों में भारी गिरावट सोमवार को दर्ज की गई। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में राज्य के 55 जिलों में एक भी नया कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया। वहीं, यूपी के 20 जिले ऐसे हैं, जहां बीते 24 घंटे में 10 से कम यानि सिंगल डिजिट में मामले दर्ज किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: सांसद आज़म खान की सेहत से खिलवाड़, फिर तबियत बिगड़ने पर लखनऊ रेफर
7 जिले हुए ‘कोरोना मुक्त’
उत्तर प्रदेश में बीते 1 सप्ताह से लगातार एक भी कोरोना मरीज न देने वाले जिलों की संख्या 7 तक पहुंच गई है। इस लिहाज से यूपी का अलीगढ़, चित्रकूट, हाथरस, कासगंज, महोबा, श्रावस्ती और शामली जिले पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो चुके हैं।
1200 से नीचे पहुंचा एक्टिव केस का ग्राफ
यूपी के स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता का असर राज्य में दर्ज होने वाले कोरोना के एक्टिव मामलों पर भी दिखाई दिया। प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या सिर्फ 1188 ही रह गई है।
यह भी पढ़ें: गुजरात में अस्पतालों को फायर सेफ्टी नियमों के पालन के लिए समय देने पर SC नाराज
प्रदेश में रिकवरी दर 98.6 फीसद
प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6 फीसद है। अब तक 16 लाख 83 हजार 968 से अधिक प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।
UP सरकार ने की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी
यूपी सरकार ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी कर ली है। प्रदेश सरकार का दावा है कि, तीसरी लहर का सामना करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रदेश के 714 अस्पतालों में 78,716 आइसोलेशन और आईसीयू बेड तैयार किए जा चुके हैं। जबकि अस्पतालों में 92,00 से ज्यादा पीडियाट्रिक आईसीयू (पीकू) बेड तैयार हैं।
यह भी पढ़ें: संसद का मानसून सत्र कवर करने की 340 पत्रकारों को नहीं इजाजत, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया हैरान
सूबे में 171 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट लगे
प्रदेश में 171 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट लग चुके हैं। वहीं, 541 प्लांट पर तीव्र गति से काम चल रहा है। ऑक्सीजन जेनरेटर के माध्यम से 15 फीसदी ऑक्सीजन की 3300 से अधिक बेडों पर आपूर्ति की जा रही है।