तमिलनाडु के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 13 मरीजों की मौत

0
248

चेन्नई | तमिलनाडु के चेंगलपट्टु स्थित सरकारी अस्पताल में गत 24 घंटे में 13 मरीजों की मौत हुई है और परिजनों ने इसकी वजह ऑक्सीजन की कमी बताया है। हालांकि अधिकारियों ने बुधवार को इन आरोपों से इनकार किया। वहीं, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एल्कोहल युक्त दवाई पीने से नौ युवकों की जान चली गई।

तमिलनाडु में 13 की मौत

शीर्ष अधिकारियों ने दावा किया कि चेंगलपट्टु स्थित सरकारी अस्पताल में 40 से 85 वर्ष के 13 मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है। वहीं, रातभर में हुई इन मौतों से इलाके के लोगों में दहशत है और मृतकों के परिजनों में आक्रोश है जिन्होंने मौत की वजह ऑक्सीजन की कमी को बताया है।

चेंगलपट्टु के जिलाधिकारी ए जॉन लुईस ने मंगलवार रात को हालात की समीक्षा की लेकिन ऑक्सीजन की कमी से मौत होने के आरोपों से इनकार किया है। लुईस ने पत्रकारों से कहा कि मैं पूरी रात क्षेत्र में था और हालात की निगरानी कर रहा था। ऑक्सीजन (मरीजों के लिए)की आपूर्ति बाधित नहीं हुई। उन्होंने कहा कि तकनीकी पहलुओं की जांच चिकित्सा शिक्षा निदेशक द्वारा की जा रही है।

अस्पताल के डीन डॉ.जे मुथुकुमारन ने कहा कि मृतकों में केवल एक कोविड-19 मरीज था जबकि बाकी कोविड-19 निगेटिव थे और विषाणु की वजह से निमोनिया और अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे।

उन्होंने बताया कि गत 24 घंटे में जिन मरीजों की मौत हुई है उनमें छह मरीजों को अन्य गंभीर बीमारियां थी जबकि सात अन्य जटिल स्थिति में भर्ती थे व इलाज का उनपर असर नहीं हो रहा था। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों ने कुछ मरीजों में ऑक्सीजन के स्तर में कमी देखी और तत्काल उसे स्थिर करने की कोशिश की। डीन ने कहा कि हम जिलाधिकारी के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने पिछली रात ऑक्सीजन आपूर्ति के अनुरोध पर कार्रवाई की और ऑक्सीजन टैंकर की व्यवस्था की। इस समय अस्पताल में तीन दिन के लिए ऑक्सीजन है।

कोरोना वायरस उन्मूलन के लिए धार्मिक आयोजन में जुटी महिलाएं, 23 गिरफ्तार

कोरोना वायरस की समाप्ति के लिए एक धार्मिक आयोजन के लिए जिले के एक गांव में बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्र हुईं। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम प्रधान सहित 23 लोगों को कोविड नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

तीन मई को सानंद तालुका के नवापुरा गांव के इस वीडियो में करीब 500 महिलाओं को एक मंदिर के चक्कर लगाते हुखा जा रहा है। सबने हाथों में पानी का पात्र पकड़ा हुआ है। वीडियो में कुछ पुरुष पानी का पात्र स्वयं लेते और उसे मंदिर में खाली करते दिख रहे हैं। अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस ने बताया कि कार्रवाई करते हुए 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों ने इस धारणा के चलते आयोजन किया कि बलियादेव मंदिर में जल चढ़ाने से कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here