Maha Kumbh 2025: महाकुंभ का ऐतिहासिक आगाज, पहले दिन 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का भव्य और दिव्य आगाज हो गया है। पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर संगम में लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई। यह महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा और इस बार इसमें 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। महाकुंभ के पहले दिन ही एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। संगम पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है और यहां गंगा, यमुना और ‘रहस्यमय’ सरस्वती नदियों का संगम आस्था के केंद्र के रूप में विराजमान है।

144 साल बाद दुर्लभ संयोग

रविवार की आधी रात संगम पर पौष पूर्णिमा की प्रथम डुबकी के साथ महाकुंभ का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर 144 साल बाद दुर्लभ संयोग देखने को मिला, जब लाखों श्रद्धालुओं ने एक साथ इस पवित्र अवसर का लाभ उठाया। महाकुंभ का यह महासंयोग 45 दिनों तक चलेगा, जिसमें देश-दुनिया से लगभग 45 करोड़ श्रद्धालु, संत, भक्त, कल्पवासी और तीर्थयात्री संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे।

भव्य तैयारियां और सुरक्षा के कड़े इंतजाम

महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरी तैयारी की है। कुंभनगरी में 56 अस्थायी पुलिस थाने, 37 हजार पुलिसकर्मी और 15 लॉस्ट एंड फाउंड सेंटर स्थापित किए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए ड्रोन और अंडरवॉटर ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अब तक महाकुंभ के पहले ‘अमृत स्नान’ में संगम क्षेत्र में लगभग एक करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है और सुरक्षा की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है।

विदेशी श्रद्धालु भी हुए मंत्रमुग्ध

महाकुंभ का यह आयोजन न केवल भारतीय श्रद्धालुओं, बल्कि विदेशी पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। 183 देशों से श्रद्धालु संगम तट पर पहुंचे हैं। दक्षिण कोरिया के यूट्यूबर्स, जापान के पर्यटक और रूस से आए तीर्थयात्री इस अद्भुत अनुभव को कैमरे में कैद करते हुए संगम के अद्वितीय सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व को महसूस कर रहे हैं। रूस से आई एक श्रद्धालु ने कहा, “भारत एक महान देश है, और यहां हमें असली भारत देखने को मिल रहा है।”

स्टीव जॉब्स की पत्नी कल्पवास को पहुंची

एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन महाकुंभ में कल्‍पवास के लिए पहुंची हैं. वह यहां ‘कमला’ बनकर आई हैं. वे आध्यात्मिक गुरु कैलाशानंद गिरी के शिविर में रह रही हैं. कैलाशानंद गिरी ने उन्हें अपनी पुत्री का दर्जा दिया है और बताया कि वो वैचारिक रूप से वे हिंदू हो गई हैं. और उन्‍हें अपना गौत्र दिया है.

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

महाकुंभ के इस ऐतिहासिक आयोजन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने कहा, “महाकुंभ सिर्फ भारत ही नहीं, समूचे विश्व में आध्यात्मिक समागम का केंद्र बन चुका है और यह श्रद्धालुओं के जीवन में सुख और समृद्धि लाए।” वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे ‘अनंतकाल से अध्यात्म और आस्था का संगम’ बताया और इस आयोजन को विश्व को समानता और समरसता का संदेश देने वाला बताया।

योगी आदित्यनाथ का संदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “प्रयागराज में अब तक 60 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की पावन डुबकी लगाई है और सभी के मनोरथ पूर्ण हों, यही हमारी कामना है।”

 

अखिलेश यादव ने दी शुभकामनाएं

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए महाकुंभ में आए सभी तीर्थयात्रियों का हार्दिक स्वागत और शुभकामनाएं दीं, वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “प्रयागराज महाकुंभ 2025 की शुरुआत भव्य और सफलतापूर्वक हुई है, और लोग देख रहे हैं कि यह आयोजन कितनी भव्यता और दिव्यता के साथ हो रहा है।”

महाकुंभ 2025 का यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक महत्व रखता है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक धरोहर और धार्मिक आस्था को भी वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करता है।

  • Abhinav Rastogi

    पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

    Related Posts

    ईकोइल (ECOIL): पुराने जले खाद्य तेल से बायोडीजल तक, एक वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ने शार्क टैंक इंडिया 4 में मचाई धूम

    मुंबई- राजस्थान से शुरू हुई एक भारतीय कंपनी, ईकोइल (ECOIL), ने टीवी शो _शार्क टैंक इंडिया 4_ में अपनी अनोखी पहल से सबका दिल जीत लिया। पर्यावरण संरक्षण के लिए…

    बरेली में 12वीं फेल बनकर घूम रहा था इंटेलीजेंस का डायरेक्टर, ऐसे फंसा

    बरेली में इंटेलीजेंस नेटवर्क का डायरेक्टर बनकर घूमने वाले 12वीं फेल नटवरलाल को थाना प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।