क्या मुख्तार की फातेहा में शामिल हो पाएगा बेटा अब्बास अंसारी, SC में लगाई अर्जी, 9 अप्रैल को सुनवाई

द लीडर हिंदी : उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी की उस याचिका पर उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा. जिसमें उन्होंने 10 अप्रैल को अपने पिता मुख्तार अंसारी की फातेहा (विशेष प्रार्थना) में शामिल होने की अनुमति मांगी है.मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. वह उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में सजा काट रहा था.मुख्तार अंसारी की मौत के बाद परिवार में गम का माहौल है.

वही मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में अपने पिता के फातिहा में शामिल होने के लिए जेल से बाहर आने का आवेदन दिया है. अदालत ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. आपको बता दें एक आपराधिक मामले में न्यायिक हिरासत में बंद अब्बास अंसारी ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर अपने पिता के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने की अनुमति मांगी थी.लेकिन वो पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाया.

शुक्रवार को अब्बास के वकील ने न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ को बताया कि उनकी याचिका समय पर अदालत के समक्ष सूचीबद्ध नहीं हो सकी और अंतिम संस्कार हो चुका है.वकील ने कहा कि उन्हें याचिका में संशोधन करने और 10 अप्रैल को होने वाली फातेहा में शामिल होने की अनुमति दी जाए. उन्होंने कहा कि वह खुद ही आज संशोधित याचिका दायर करेंगे. पीठ ने कहा, “याचिकाकर्ता के वकील ने शुरू में कहा कि चूंकि अंतिम संस्कार पहले ही हो चुका है, याचिकाकर्ता रिट याचिका में संशोधन करना चाहता है ताकि वह 10 अप्रैल को होने वाली ‘फातेहा’ में शामिल हो सके.

नोटिस जारी करें, और नौ अप्रैल तक इसपर जवाब मांगें. अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता संशोधित याचिका की प्रति उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से पेश वकील को प्रदान करे.इसके साथ ही पीठ ने कहा कि मामले की सुनवाई नौ अप्रैल को होगी. मुख्तार का फातिहा 10 अप्रैल को पढ़ा जाना है. सुप्रीम कोर्ट अब्बास के आवेदन पर 9 अप्रैल को सुनवाई करने वाला है. कई संगीन आपराधिक मुकदमों में आरोपी अब्बास कासगंज जेल में बंद है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/misa-bharti-lashed-out-at-pm-modi-said-no-one-will-be-able-to-do-any-harm-to-lalu-ji/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…