’10 जूते मारूंगी, गिनूंगी एक’… BJP उम्मीदवार केतकी सिंह की सपा कार्यकर्ताओं को धमकी, वीडियो वायरल

द लीडर। एक तरफ जहां आज उत्तर प्रदेश में आज छठवें चरण का मतदान चल रहा है. वहीं नेता इस बीच रैली कर जनता को अपनी उपलब्धियां तो गिना ही रहे है. इसके साथ ही विपक्षी पार्टियां पर हमला बोल रहे है. और तो और कई नेता अपनी भाषा की मर्यादा को भी पार कर जा रहे है. जी हां यूपी की 10 जिलों की 57 सीटों पर जहां वोटिंग हो रही है. ते वहीं इस बीच बलिया की बांसडीह सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार केतकी सिंह का वीडियो सामने आया है. जो सुर्खियां बटोर रहा है.


यह भी पढे़ें: UP Election : चुनावी रैली में बोलीं बसपा सुप्रीमो मायावती, मुस्लिम समाज के लोगों को BJP ने सर्वाधिक दुखी किया

 

’10 जूते मारूंगी, गिनूंगी एक…’

वायरल वीडियो में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार केतकी सिंह समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमकाते हुए नजर आ रही है. और कह रही हैं कि, 10 जूते मारूंगी, गिनूंगी एक… क्या समझते हो कोई आगे-पीछे नहीं है. सपा ने सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर किया है.

बताया जा रहा है कि, बलिया की बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के असेगा मंदिर के निकट भाजपा की महिला उम्मीदवार केतकी सिंह की उपस्थिति में भाजपा और सपा समर्थकों के बीच झड़प हो गई थी.

केतकी सिंह ने सपा कार्यकर्ताओं को धमकाया

इस दौरान केतकी सिंह ने सपा कार्यकर्ताओं से कहा कि, क्या समझते हो अकेली हूं, आगे पीछे कोई नहीं है, 10 जूते मारूंगी और गिनूंगी एक. इसके बाद केतकी सिंह और सपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई.

इसी दौरान केतकी सिंह ने एक सपा कार्यकर्ता की कॉलर पकड़ ली. उनके कॉलर पकड़ते ही भाजपा और सपा के कार्यकर्ताओं ने बवाल शुरू कर दिया और मौके पर मारपीट शुरू हो गई. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सपा ने चुनाव आयोग से की कार्रवाई की मांग

वहीं, समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से केतकी सिंह का वीडियो भी शेयर किया है, सपा ने लिखा कि, बलिया जिले की बांसडीह विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ अभद्रता करते हुए धमकी दे रही हैं, जिला प्रशासन और चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लेते हुए भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान कराने की कृपा करे.


यह भी पढे़ें:  UP के अल्लाहपुर गांव का नाम बदलने की फिराक में सरकार : जानिए इस गावं की धर्म की अनूठी कहानी

 

indra yadav

Related Posts

महाकुंभ मेला 2025: प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री शाह और उपराष्ट्रपति धनखड़ का दौरा

पीएम नरेंद्र मोदी भी पांच फरवरी को महाकुंभ मेला पहुंच सकते हैं, जबकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 27 जनवरी को संगम पहुंचेंगे।

गांजा और भांग पर बोले अफजाल अंसारी, भगवान की बूटी है, तो अवैध क्यों?

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा और भांग को लेकर बड़ा बयान दिया है. अफ़ज़ाल ने कहा कि लोग धार्मिक स्थलों पर…