द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में मेरठ के एक युवक से रहस्मयी लूट हुई है. उससे 1 लाख 80 हज़ार रुपये छीन लिए गए हैं. वो बेहोशी की हालत में ज़िला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती है. देखकर प्रतीत हो रहा है कि उसे नशीला पदार्थ खिलाया गया है. उसके जेब से मिले काग़ज़ों के आधार पर अभी इतनी जानकारी मिल सकी है कि वो मेरठ के थाना परीक्षित का रहने वाला है. फतेहगंज पश्चिमी और सीबीगंज पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. सीबीगंज के एसएचओ का कहना है कि लूट का मामला हमारे थाना क्षेत्र का नहीं है. फतेहगंज पश्चिमी का है. इंसप्केट्र फतेहगंज पश्चिमी अभी कुछ बता नहीं रहे हैं.
फिलहाल दोनों ही थानों की पुलिस इस बारे में अभी कुछ कहने की स्थिति में नहीं है. घटना टोल पर हुई है. फतेहगंज पश्चिमी या फिर गढ़ जाने वाले हाईवे पर नशीला पदार्थ खिलाकर पौने दो लाख लूटे गए हैं. यह भी बताया जा रहा है कि युवक ख़ुद ही एसपी दक्षिणी मुकेश चंद्र मिश्र के दफ़्तर पहुंचा था. उन्होंने ही पुलिस को बुलाकर उसे अस्पताल भिजवाया. अब पुलिस युवक के होश में आने का इंतज़ार कर रही है. उसके बाद ही साफ हो पाएगा कि उसे किसने और कहां लूटा है.https://theleaderhindi.com/what-are-the-main-faces-of-the-bangladesh-movement-these-three-students-who-led-a-mass-movement-and-drove-the-prime-minister-from-the-country/