द लीडर : श्रीनिवास बीवी. कांग्रेस की युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. कोरोना महामारी की दूसरी लहर में श्रीनिवास हीरो की तरह सामने आए हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि आज तक जैसे देश के बड़े टीवी चैनल ने सरकार के बजाय श्रीनिवास से मदद मांगी. जो उसे फौरन मिली भी. कोविड से जूझ से पत्रकारों और आम लोगों के लिए श्रीनिवास ऑक्सीजन सिलेंडर, प्लाज्मा और कोरोना टीके की व्यवस्था करा रहे हैं.
शनिवार को सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय युवा कांग्रेस से मदद मांगने वालों की लंबी फेहरिस्त रही. उन्होंने प्लाज्मा दान करने की मुहिम भी छेड़ रखी है. इसके लिए #SOSIYC से जुडने की अपील की है. श्रीनिवास ने एक लिंक जारी करते हुए लिखा है, ”अपना प्लाज्मा दान करने हेतु दिए गए लिंक पर क्लिक कर जानकारी भरें। किसी की जान बचाकर, एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं। https://bit.ly/3tqDP8E”
आज तक ने श्रीनिवास से प्लाज्मा की व्यवस्था कराने की मदद मांगी.
B+ प्लाज़्मा की आवश्यकता
Name: Boyina Veda Murty
Age: 53 years (covid positive 12th April)
Admitted in: Apollo Hospital, Alivora, Vizag(Vishakapatnam)
Mob : 8008659240 (Ajaykant)@srinivasiyc @SOSSaviours #AlwaysHereForYou— AajTak (@aajtak) April 18, 2021
मूलरूप से कर्नाटक के रहने वाले 41 वर्षीय श्रीनिवास एनएसयूआइ से जुड़े रहे हैं. एनएसयूआइ के ब्लॉक अध्यक्ष से छात्र राजनीति शुरू करने वाले श्रीनिवास 2018 में संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने थे. और अब अध्यक्ष का दातित्व निभा रहे हैं. पिछले दिनों महंगाई के मुद्दे पर वे लगातार दिल्ली में आंदोलनरत रहे.
It's Done. Plasma arranged.
Made efforts to save one life. I hope this plasma will help. Wishing speedy recovery for Siddharth's Wife.#SOSIYC https://t.co/OMGEG7Ggsq pic.twitter.com/MnV9iYPNPr
— Srinivas BV (@srinivasiyc) April 18, 2021
अब महामारी में लोगों की बढ़चढ़कर मदद कर रहे हैं. शनिवार को उन्होंने दिल्ली समेत देश के विभिन्न हिस्सों में पीड़ितों तक मदद पहुंचाई.
गणेश बिष्ट फोटोग्राफर हिन्दुस्थान समाचार M. 80102 47548 व उनके बेटे का ऑक्सीज़न लेवल 84 रह गया है, वे दोनो हॉस्पिटल के चक्कर लगा रहे हैं कृपया मदद करें @dilipkpandey @srinivasiyc
— Vikas Bhadauria (@vikasbha) April 18, 2021
एबीपी न्यूज चैनल से जुड़े विकास भदौरिया ने भी श्रीनिवास से मदद मांगी है. श्रीनिवास के अलावा अशोक कुमार पांडेय भी इस संकट के बीच लोगों की मदद के अभियान में जुटे हैं. इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस नेता और शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने प्लाज्मा डोनेट कराने का अभियान प्रारंभ किया था. जिससे जुड़ने को सैकड़ों लोगों ने हाथ बढ़ाया है.
इसे भी पढ़ें : शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने छेड़ी प्लाज्मा डोनेट कराने की मुहिम, जिसे देश के हर शहर तक मजबूत करके रोकी जा सकती मौतों की संख्या