सुरक्षा हटने पर बोले मौलाना, मेरी हत्या की हो रही साज़िश

द लीडर हिंदी : आल इंडिया इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान ने रामपुर पहुंचकर वहां से चुनाव लड़ रहे सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता महमूद प्राचा की हिमायत की है. कहा है कि प्राचा रामपुर के अवाम को नाइंसाफ़ी के दलदल से निकालने के लिए आए हैं. आज़म ख़ान से हमदर्दी और समाजवादी पार्टी से नाराज़गी का इज़हार किया. इल्ज़ाम लगाया है कि भाजपा को फ़ायदा पहुंचाने के लिए सपा ने डमी कंडीडेट उतारा है. तब जबकि आज़म ख़ान ने अखिलेश यादव से चुनाव लड़ने के लिए कहा था.

रामपुर में मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान ने यह आशंका भी जताई है कि उनकी हत्या हो सकती है. साज़िश के तहत पुलिस ने उनकी सुरक्षा हटाई है. आइएमसी प्रमुख ने सपा कंडीडेट के बारे में भी बहुत कुछ कहा है. सपा पर निशाना साधते हुए मौलाना तौकीर रज़ा ने कहा आज़म ख़ान के लिए समाजवादी पार्टी सड़कों पर नहीं आई.बता दें मौलाना ने रामपुर में प्रस कांफ्रेंस के दौरान पुलिस पर बड़ा इल्ज़ाम भी लगाया है.

मौलाना अपनी टीम के साथ बाद में भैंसोड़ी स्थित दरगाह भी पहुंचे. वहां हाज़िरी देने के बाद सज्जादानशीन से मुलाक़ात की. इस दौरान महमूद प्राचा, मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी, नदीम क़ुरैशी, सलीम ख़ान, आबिद मंसूरी, मक़दूम बेग, अल्तमश ख़ान, रईस रज़ा, जितेंद्र, आरिफ़ भी साथ मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/there-is-neither-job-nor-employment-and-he-talks-about-becoming-a-world-guru/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…