द लीडर हिंदी : आल इंडिया इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल IMC के अध्यक्ष मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान यूुपी के ज़िला बरेली में ऐसा कार्यक्रम कराने जा रहे हैं, जिससे विवाद खड़ा होता दिख रहा है. इसके लिए प्रशासन से लिखित अनुमति मांगी है. संगठन प्रभारी नदीम क़ुरैशी की तरफ से सिटी मजिस्ट्रेट को दिए गए पत्र में कहा है कि आइएमसी अध्यक्ष मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान के संपर्क में कुछ ऐसे युवक और युवतियां हैं, जो स्वेच्छा से इस्लाम क़ुबूल करना चाहते हैं. उन्हें किसी तरह का कोई प्रलोभन भी नहीं दिया गया है. सभी बालिग़ हैं. इस आशय का शपथपत्र भी देने के लिए तैयार हैं. ऐसे युवक और युवतियों की सामूहिक शादी के लिए 21 जुलाई को कार्यक्रम की अनुमति प्रदान की जाए.
यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान के बराबर स्थित ख़लील हायर सेकेंडरी स्कूल में दोपहर 12 बजे से किया जाएगा. परमीशन से पहले यह मामला पुलिस के पास जांच के लिए भेजा गया है. उसके बाद ही कार्यक्रम के होने या नहीं होने का फ़ैसला होगा. हां, यह और बात है कि आइएमसी की तरफ से कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. अचानक से आइएमसी ने इस कार्यक्रम का ख़ाका क्यों बनाया है. उसे लेकर तमाम चर्चाएं चल रही हैं. मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान शाम को एक प्रेस कांफ्रेंस भी करने जा रहे हैं. माना जा रहा है कि वो मीडिया से बातचीत में कार्यक्रम को लेकर भी स्थिति स्पष्ट करेंगे.