ईरान-इज़राइल के बीच जंग में क्या कह गए असदुद्दीन ओवैसी

द लीडर हिंदी : इनदिनों देश-विदेश का माहौल काफी गरम है. इसी बीच आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लेमीन AIMIM के चीफ़ बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में चुनाव और ईरान-इज़राइल में जंग को लेकर बड़ी बात कही है. हैदराबाद में भाजपा प्रत्याशी से जुड़े सवालों पर उनका नाम नहीं लिया. दाढ़ी, टोपी, शेरवानी के मुद्दे पर बहुत कुछ कहा. यह भी साफ़ कर दिया कि हैदराबाद का चुनाव मुहब्बत और नफ़रत के बीच है. इसी बीच AIMIM प्रमुख बोले- उन्हें मेरे पहनावे और खानपान से चिढ़ है तो होती रहे.

असदुद्दीन ओवैसी ने 6 हज़ार भारतीयों को इज़राइल भेजे जाने पर नाराज़गी जताते हुए फ़ौरन ही वापस बुलाए जाने की मांग उठाई. इसके लिए मोदी सरकार को कठघरे में भी खड़ा किया. उन्होंने कहा सरकार ने नागरिकों को इज़राइल भेजकर अच्छा नहीं किया. इस दौरान लोकसभा चुनाव पर जबाव देते हुए उन्होंने कहा तेलंगाना चुनाव में हमने किसी से कोई गठबंधन नहीं किया है.ऐसे में हैदराबाद में चुनाव से पहले ओवैसी ने विकास का ख़ाका खींचा.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/now-only-one-mother-is-left-with-congress-in-rampur-read-politics/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…