द लीडर : पश्चिम बंगाल से अजमेर जा रहे ज़ायरीन के साथ उत्तर प्रदेश के ज़िला शाहजहांपुर में विवाद सामने आया है. बस में 60 ज़ायरीन सवार थे. आरोप है कि हाईवे के किनारे नमाज़ अदा करने पर विश्व हिंदू परिषद से जुड़े कुछ लोग भड़क गए. मौके पर पहुंचकर हंगामा काटा और ज़ायरीन के साथ अभद्रता की. बाद में उन्हें नज़दीक के पुलिस थाने लेकर गए. विवाद बढ़ने पर ज़ायरीन ने उठा-बैठक लगाई और हाथ जोड़कर माफ़ी मांगी. (West Bengal Ajmer Pilgrims Shahjahanpur)
टाइम्स आॅफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक घटना रविवार की है. शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र के एक ढाबे पर ज़ायरीन की बस रुकी थी. आरोप है कि इसी बीच कुछ लोगों ने वहां नमाज़ पढ़ ली. विश्व हिंदू परिषद से जुड़े लोगों को ख़बर लगी, तो उन्होंने इसका विरोध किया. और तीर्थयात्रियों से कहा कि, यूपी में हाईवे के किनारे धार्मिक गतिविधि पर रोक है. क्या तुम्हें यूपी के नियम नहीं मालूम हैं.
वायरल वीडियो में संगठनों के लोग ज़ायरीन से सवाल-जवाब करते देखे जा रहे हैं. ज़ायरीन माफ़ी मांगते हुए कहते हैं कि पता नहीं कि उत्तर प्रदेश में क्या क़ानून है? टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक विवाद बढ़ने पर ज़ायरीन को स्थानीय पुलिस ले जाया गया. जहां कुछ ज़ायरीन, जिन पर नमाज़ का आरोप है-उनके अलावा बस का चालन किया गया. इस तरह अगले दिन सुबह को ज़ायरीन शाहजहांपुर से निकल पाए. (West Bengal Ajmer Pilgrims Shahjahanpur)
इसे भी पढ़ें-यूपी के बाद अब उत्तराखंड सरकार भी कराएगी मदरसों का सर्वे, क्या बोले सीएम पुष्कर धामी
दैनिक भास्कर ने शाहजहांपुर के एसपी ग्रामीण संजीव कुमार वाजपेयी के हवाले से अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि-कुछ लोगों ने हाईवे के किनारे नमाज़ पढ़ी थी. शिकायत पर पुलिस उन्हें थाने लेकर आई. जहां 17 नमाज़ियों का शांतिभंग में चालान किया गया. और बस का भी चालान किया है.
मंगलवार को इस घटना के वीडियो वायरल हुए तो हंगामा मच गया. कुछ लोग क़ानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाने लगे तो कुछ लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं. बहरहाल, ज़ायरीन शाहजहांपुर के इस विवाद के बाद अजमेर के लिए निकल चुके हैं. और उनसे किसी का संपर्क नहीं हुआ है. (West Bengal Ajmer Pilgrims Shahjahanpur)