द लीडर। पश्चिम बंगाल में मालदा के कालियाचक थाना क्षेत्र के पास बम विस्फोट होने से चार बच्चे घायल गए। पुलिस ने बताया कि, पश्चिम बंगाल के मालदा में एक स्थानीय मस्जिद के पास देसी बम विस्फोट में चार बच्चे घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: रमज़ान में भुगतान: तुर्की में ज़कात जैसा यह रिवाज़ निभा रहे मालदार
कथित तौर पर यह घटना उस समय हुई जब बच्चे कच्चे बमों को गेंद समझकर खेलने लगे। फिलहाल, दो बच्चों की हालत गंभीर है और उनका मालदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज चल रहा है।
West Bengal | Four children were injured in an explosion in the Kaliachak area of Malda.
2 children have been discharged & 2 are still admitted to the hospital. Police team & bomb squad reached the spot. Probe on to find out the exact cause of incident: SP Malda, Amitava Maiti pic.twitter.com/HBcXSUgncA
— ANI (@ANI) April 24, 2022
पुलिस ने बताया कि, रविवार को पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में कच्चे बम को बॉल समझकर खेलते समय बम बलास्ट हो गया और चार बच्चे घायल हो गए। वहीं क्षेत्र में बम बलास्ट होने से लोगों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है।
पुलिस ने कहा कि, घायलों में दो की हालत गंभीर है और उनका मालदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज चल रहा है और अन्य दो लड़कों का स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि घटना कालियाचक थाना क्षेत्र के गोपालगंज में हुई।
बताया जा रहा है कि, ये विस्फोट एक आम के बगीचे में हुआ जहां कुछ बच्चे खेल रहे थे, उसी दौरान बच्चों की नजर एक गेंद जैसी दिखने वाली एक चीज पर पड़ी, जिसे बच्चों ने गेंद समझ कर उठाया जिसके बाद वहां ब्लास्ट हो गया। इस मामले की जांच पुलिस कर रही है, वहीं घायल बच्चों के परिजन बेहाल हैं।
यह भी पढ़ें: 4000 लोग कर रहे पैगंबर की मस्जिद में एतिकाफ, जानिए क्या है यह रस्म