बिहार में नदियों का रौद्र रूप, शिवहर में टूटा डैम, कई गांवों पर बाढ़ का खतरा

द लीडर हिंदी, पटना। बिहार में इस बार मॉनसून के शुरुआत में ही अत्यधिक हुई है. लगातार हो रही बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं. खासकर उत्तर बिहार के कई गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल सरकार का निर्वाचन आयोग से आग्रह, जल्द कराए जाए उपचुनाव

भारी बारिश से बढ़ा नदियों का जलस्तर

गंडक नदी के साथ महानंदा, कमला और बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद निचले इलाके लोग सहम गए हैं. संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर जाना शुरू कर दिया है.

निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा

बिहार के जल संसाधन विभाग के अधिकारी के अनुसार, महानंदा, कमला और बागमती नदियां उफान पर हैं. इन नदियों के नेपाल जलग्रहण क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा अचानक बढ़ गया है. शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद ऐसी स्थिति पैदा हुई है.

यह भी पढ़ें:  जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकी ढेर, 1 जवान शहीद

14 जिलों के लिए अलर्ट

जल संसाधन विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में राज्य के 14 जिलों में माध्यम से अत्यधिक वर्षा की संभावना जताई गई है. जबकि दक्षिण बिहार के किसी भी जिले में बारिश की कोई संभावना नहीं है. गौरतलब है कि इस बार उत्तर बिहार के पूर्वी जिलों में अनुपात के अनुसार जून महीने में कम वर्षा हुई है. जबकि पश्चिमी जिलों में अनुमान से अधिक वर्षा हुई है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.

किसानों की बढ़ी परेशानी

गंडक, भपसा, कोसी, हरहा, मनोर, मसान, पंडई, कारहटवा, ओरिया, गाद, खरहटवा मनिहारी, हरबोरा, सिकरहना और दोहरम नदी के जलग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश होने की वजह से बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के 250 गांवों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

यह भी पढ़ें:  यूपी के 53 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव आज, 45 सीटों पर सपा भाजपा का सीधा मुकाबला

बाढ़ ने धान की खेती करने वाले किसानों की चिंता बढ़ा दी है. बाढ़ की वजह से धान के बिचड़े बह गए हैं. ऐसे में उन्हें डर है कि केवल 40-45 प्रतिशत जमीन पर ही रोपनी हो पाएगी.

रेड लाइन से ऊपर बह रही बागमती नदी

बता दें कि, उत्तर बिहार में प्रचंड मॉनसून और भारी बारिश की वजह से बागमती नदी की धार तेज हो गई है. आपदा विभाग की मानें तो बागमती में पानी रेड लाइन से ऊपर बह रही है.

यह भी पढ़ें:  #Facebook पर ‘हाहा’ इमोजी का इस्तेमाल हराम

बाढ़ से शिवहर में बना डैम टूटा

वहीं पानी की धार इतनी तेज है कि, शिवहर में बना डैम टूट गया है. डैम के टूटने से आसपास के गांवों में बाढ़ का पानी घुस आया है.

बांध टूटने के बाद लोगों में दहशत

इधर, डैम के टूटने की सूचना मिलते ही डीएम सज्जन राजशेखर ने बेलवा घाट का जायजा लिया. उन्होंने कार्यपालक अभियंता बागमती विशेष प्रमंडल को 2 दिनों के अंदर सुरक्षात्मक बांध को मरम्मत करने का निर्देश दिया है. बांध टूटने के बाद लोगों में दहशत व्याप्त है.

यह भी पढ़ें:  #IndianArmy: महाराणा प्रताप की तरह प्रण लेने वाले भारतीय सेना के बिग्रेडियर उस्मान

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…