द लीडर हिंदी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर से मुंबई तक 6,700 किलोमीटर से ज्यादा लंबी भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं.लोकसभा चुनाव शुरू होने में कुछ ही महीने बचे हैं. जिसके चलते राहुल गांधी चुनावी पैतरा जनता के बीच जाकर खेल रहे है.
इस यात्रा से राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव 2024 में काफी फायदा पहुंच सकता है.वही राहुल की न्याय यात्रा लगातार अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ रही है. ऐसे में राहुल गांधी को कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ा.वही राहुल गांधी भी लगातार बीजेपी पर हमलावर होते दिखाई दे रहे है.कल राहुल गांधी की यात्रा ने ओडिशा में एंट्री की थी.जहां जनता ने उनका दिल खोलकर स्वागत किया. वही यात्रा के दौरान खूंटी में कल राहुल गांधी ने बीजेपी पर बरसते हुए कहा कि भाजपा और संघ ने देश में नफरत और हिंसा फैलाई है.
यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई थी और आगामी 20 मार्च को मुंबई में खत्म होगी. बता दें यह यात्रा 15 राज्यों के 110 जिलों से होकर गुजरेगी. राहुल गांधी की यह यात्रा फिलहाल झारखंड के खूंटी पहुंच गई है. राहुल ने कहा, ‘हमने महसूस किया कि भाजपा और संघ ने देश में नफरत और हिंसा फैलाई है इसलिए मैंने आप सभी के बीच आने, एकजुट होने और आपके मुद्दों को संबोधित करने के बारे में सोचा. यही भारत जोड़ो न्याय यात्रा का लक्ष्य है.’ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ‘इंडिया’ गठबंधन पर कहा, ‘ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं और अधिकांश अन्य सदस्य जो इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं, वे अभी भी इंडिया गठबंधन के सदस्य हैं.
नीतिश कुमार ने गठबंधन छोड़ दिया है और वे बीजेपी में चले गए हैं. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके जाने के क्या कारण हैं। कोई बात नहीं. हम बिहार में इंडिया गठबंधन के रूप में लड़ेंगे. इसलिए मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि हमारे बहुत से सहयोगी गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं. पीएम मोदी के सबसे बड़े ओबीसी वाले बयान पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘सवाल सबके सामने है. पीएम खुद को ओबीसी कहते हैं.
इसी बीच वह असमंजस में पड़ गए और फिर कहने लगे कि देश में दो ही जातियां हैं – अमीर और गरीब इसलिए उन्हें पहले फैसला करना है कि वे क्या हैं! हम चाहते हैं कि जातिगत जनगणना हो।’ राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने मंगलवार को ओडिशा में प्रवेश किया था. कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग लगातार चलती दिख रही है. सभी दल 2024 में अपनी पकड़ बनाने की जद्दों जहद में लगे है.