कोलकाता के अस्पताल में तोड़-फोड़ की क्या पहले से थी प्लानिंग? कौन थे 5000 की भीड़ में शामिल लोग….?

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के बाद से दिन-पर-दिन नये खुलासे हो रहे है, लेकिन कल यानी बुधवार देर रात जब पूरा देश 14 अगस्त से 15 अगस्त यानी देश के स्वतंत्रता दिवस की ओर प्रवेश कर रहा था उसी दौरान कोलकाता के अस्पताल के बाहर हुई हिंसात्मक घटना में 15 पुलिसवाले घायल हो गए जबकि विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई इस हिंसा के लिए 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी उपद्रवियों की तलाश जारी है. वही अब पुलिस इस पूरे मामले की सख्ती से जांच कर रही है कि आखिर इस घटना के पीछे कौन है? इतनी भीड़ आखिर आयी कहा से? चलिए आपको बता है.

बीती रात कोलकाता से एक वीडियो निकलकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसके बाद से पुलिस उस वीडियो की जांच कर रही है. इसके अलावा आस पास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है. कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी सेक्शन को काम पर लगाया गया है कि वो पता करें की आखिर प्रदर्शनकारियों की इतनी भीड़ आयी कहा से कौन थे वो लोग? किस मकसद से आये थे? ऐसे कई सवालों के जवाब तलाशने के लिए पुलिस लगातार लोगों की पहचान करके उन तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. लेकिन कोलकाता पुलिस के लिए इतना आसान नहीं उस जड़ तक पहुंचना और सवालों के जवाब तलाशना!

वो 5 सवाल जिसके घेरे में कोलकाता पुलिस है-

1) शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान 5000 प्रदर्शनकारियों की भीड़ कहाँ से आयी?

2) अस्पताल में जब प्रदर्शनकारी हंगामा और तोड़फोड़ कर रहे थे तब पुलिस कहां थी?

3) क्या तोड़फोड़ के पीछे अस्पताल से सबूत मिटाने की साजिश रची गयी थी?

4) क्या हंगामा-तोड़फोड़ करने वालों को राजनीतिक संरक्षण दिया जा रहा है?

5) वही आखिरी सवाल कोलकाता पुलिस को प्रदर्शनकारियों के खिलाफ FIR दर्ज करने में 5 घंटे क्यों लग गए? क्या पुलिस को पहले से जानकारी थी?

ऐसे कई सवाल है जो अब कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से हुए रेप-मर्डर केस को और भी मुश्किल करते जा रहे है. सवाल उठ रहा है कि इनसब के पीछे कौन है जिसको बचने के लिए ये सब किया जा रहा है. पहले रेप न कहकर ट्रेनी डॉक्टर के घर वालो को बताया जाता है कि ये सुसाइड है. फिर हॉस्पिटल के सिक्योरिटी डिपार्टमेंट में कोलकाता पुलिस के वालंटियर संजय का नाम सामने आता है. और उसके बाद जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आयी तो कई सवालों ने पूरे देश को हिला कर रख दिया, क्यूंकि जाहिर सी बात है इस मामले में एक से ज्यादा लोग शामिल है ऐसा बार-बार लोगों की तरफ से कहा जा रहा है. लेकिन बीती रात हुई तोड़-फोड़ की घटना के बाद से लगातार सवाल उठ रहा है ये लोग क्यों आये और किस उद्देश्य से आये थे? आपको बता दे आरजी कर अस्पताल में हुई इस घटना पर मानिकतला पुलिस स्टेशन के अधिकारी देबाशीष दत्ता ने कहा यह घटना पहले से नियोजित थी. उनलोगों ने पत्रकारों को परेशान किया. वो पुलिस को मार डालो, डॉक्टर को मार डालो, इसके नारे लगा रहे थे. इसकी योजना पहले से ही थी.

घटना क्रम की ऐसे हुई शुरुआत

रात के 11 बजे, अस्पताल के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन हो रहा था. वहीं, रात 12.40 पर प्रदर्शन कर रहे कुछ लोग अस्पताल के अंदर घुसे. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम देने लगे. इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टरों से मारपीट की गई. जान बचाने के लिए छात्रों ने खुद को कमरे में बंद कर लिया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस, RAF पर पत्थरबाजी की. जिससे पुलिस अस्पताल के अंदर जाकर अपने जान बचने की कोशिश करने लगी, ऐसा पुलिसके आला-अधिकारीयों का कहना है. वही ये भी कहा जा रहा है कि पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. बैरिकेड तोड़ दिए गए. वही पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े. रात 2 बजे पुलिस कमिश्नर आरजी कर अस्पताल पहुंचे. उसके बाद मामले की तफ्तीश शुरू की गयी.

ममता सरकार पर बीजेपी का तंज

एक तरफ जहा कोलकाता रेप-मर्डर केस में सुलझने का नाम नहीं ले रहा तो दूसरी ओर बीती रात की घटना से बीजेपी ने ममता सरकार पर तंज कसना शुरू कर दिया है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि 5000 लोगों को बुलाया गया था, जान-बूझकर भीड़ को अस्पताल के अंदर जाने दिया गया. वही बीजेपी ने सबूत मिटने का भी आरोप ममता सरकार पर लगाया है.

  • SM Zaidi

    Related Posts

    बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

    द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

    बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

    द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…