लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी, जानिए दोपहर 1 बजे तक का वोटिंग ग्राफ

द लीडर हिंदी: लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर मतदान जारी है.दूसरे चरण के लिए वोटिंग 26 अप्रैल यानी आज सुबह सात बजे से शुरू हो गई है. 2024 के लोकसभा चुनाव सात चरणों में आयोजित किए जाएंगे. आज दूसरे चरण का मतदान है. इसके बाद अगला चरण 7 मई को होगा. फिर 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोटिंग होगी. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.ईवीएम में 2024 का फैसला बंद हो जाएगा. लेकिन उससे पहले जाते है 1 बजे तक कहां कितनी प्रतिशत मतदान पड़े.

दूसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 39.1% वोटिंग हुई है. दोपहर 1 बजे तक छत्तीसगढ़ में 53.09% और मध्‍य प्रदेश में 38.96 प्रतिशत मतदान हुआ है. इससे पहले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की 88 सीटों पर सुबह 11 बजे तक कुल 25.1 प्रतिशत मतदान हुआ है. छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक 35.47 प्रतिशत मतदान हुआ है, तो वहीं, बिहार में 21.4 फीसदी, जम्‍मू-कश्‍मीर में 25.6 प्रतिश और मध्‍य प्रदेश में 28.8% वोटिंग हुई है.

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज (26 अप्रैल) 13 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है. इस दौरान 15.88 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इनमें 8.08 करोड़ पुरुष, 7.8 करोड़ महिला और 5,929 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं. केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश की आठ, महाराष्ट्र की आठ, मध्य प्रदेश की छह, असम की पांच, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की तीन, पश्चिम बंगाल की तीन और त्रिपुरा, मणिपुर एवं जम्मू कश्मीर की एक-एक सीट सहित 88 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इसमें मणिपुर बाहरी सीट के तहत कुछ विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा के लिए मतदान पहले चरण में हो चुका है, जबकि अन्य विधानसभा क्षेत्र में आज मतदान हो रहा है.

वही दूसरे चरण में चुनाव लड़ने वालों में केरल के वायनाड से राहुल गांधी, तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के शशि थरूर मैदान में हैं.इसके साथ ही शशि थरूर का मुकाबला केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर से है. वही मथुरा से हेमा मालिनी, राजनांदगांव से भूपेश बघेल, बेंगलुरु ग्रामीण से डी.के. सुरेश और बेंगलुरु दक्षिण से तेजस्वी सूर्या चुनाव लड़ रहे हैं. राजस्थान के कोटा सीट से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. बिहार के पूर्णिया से पप्पू यादव बतौर निर्दलीय मैदान में हैं. मेरठ से बीजेपी के उम्मीदवार अरुण गोविल चुनाव लड़ रहे हैं.

बता दें वैसे तो दूसरे चरण में 89 सीट पर मतदान होना था, लेकिन मध्य प्रदेश की बैतुल सीट पर बहुजन समाज पार्टी के एक प्रत्याशी के निधन के बाद अब तीसरे चरण में मतदान हो रहा. निर्वाचन आयोग ने कहा कि इस चरण में 1.67 लाख मतदान केंद्रों पर 16 लाख से अधिक मतदान अधिकारियों को तैनात किया गया है. उसने कहा कि इस चरण में 15.88 करोड़ से अधिक मतदाता हैं, जिनमें 8.08 करोड़ पुरुष, 7.8 करोड़ महिलाएं एवं 5929 तृतीय लिंगी हैं. उसके मुताबीक 34.8 लाख पहली बार के मतदाता हैं और 20-29 साल के उम्रवर्ग में 3.28 करोड़ मतदाता हैं.इन राज्यों में चुनाव के बाद सभी को 4 जून का इंतजार रहेगा.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/supreme-court-rejected-all-the-petitions-elections-in-the-country-will-be-held-through-evm-only-not-through-ballot-paper/

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…