VivaTech: पीएम मोदी ने बताई टेक्नोलॉजी और इनोवेशन की उपलब्धियां

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विवाटेक सम्मेलन में शामिल होते हुए टेक्नोलॉजी और इनोवेशन की उपलब्धियां बताई. उन्होंने कहा कि, जब कन्वेंशन फेल हो जाता है तो इनोवेशन ही काम आता है.

अर्थव्यवस्था को दुरूस्त और तैयार करने की जरूरत

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, महामारी के कारण उत्पन्न बाधा के बाद हमें स्वास्थ्य सुविधाओं और अर्थव्यवस्था को दुरूस्त और तैयार करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि, भारत के यूथ ने दुनिया की कुछ सबसे गंभीर समस्याओं का तकनीकी समाधान दिया है.

यह भी पढ़े: कोवैक्सीन विवाद: जानिए क्या है वैक्सीन और सीरम का बछड़ा कनेक्शन ?

आज भारत में 1.18 बिलियन मोबाइल फोन और 775 मिलियन इंटरनेट यूजर हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा और सबसे सस्ते डेटा की खपत करने वाले देशों में भारत एक है.

आरोग्य सेतु से कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग को इनेबल किया गया

प्रधानमंत्री ने कहा कि, आरोग्य सेतु के जरिए प्रभावी कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग को इनेबल किया गया. हमारे को-विन प्लेटफॉर्म ने पहले ही लाखों लोगों को टीके सुनिश्चित करने में हेल्प की है.

यह भी पढ़े:  कृषि कानूनों और CAA-NRC के विरोध पर 16 संगठन बैन, सरकार के खिलाफ ‘युद्ध’ का आरोप

इनोवेशन नहीं करते तो लड़ाई कमजोर पड़ जाती- मोदी

पीएम ने कहा कि, अगर हम इनोवेशन नहीं करते तो कोरोना के विरूद्ध हमारी लड़ाई बहुत कमजोर पड़ जाती. उन्होंने कहा कि, हमें इस उत्साह को नहीं छोड़ना चाहिए ताकि अगली चुनौती आने पर पहले से बेहतर तरीके से तैयार रहे.

महामारी में लोगों को पहुंचाई मदद

पीएम मोदी ने कहा कि, आधार ने महामारी के दौरान लोगों को समय पर मदद पहुंचाने में मदद की, लोगों को मुफ्त राशन, खाना पकाने के लिए ईंधन दिया गया.

यह भी पढ़े:  #CoronaVaccination: शहरों और कस्बों में वैक्सीनेशन का स्तर ज्यादा…लेकिन पीछे छूट रहे ग्रामीण इलाके

कोविड के 2 टीके भारत में बनाए गए

विवा टेक सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, कोविड के 2 टीके भारत में बनाए गए हैं, कुछ और टीको के विकास एवं परीक्षण का काम चल रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं प्रतिभा, बाजार, पूंजी, परिवेश और खुलेपन की संस्कृति, इन 5 स्तंभों के आधार पर दुनिया को भारत में निवेश करने के लिए आमंत्रित करता हूं.

विवाटेक सबसे बड़ा डिजिटल और स्टार्टअप कार्यक्रम है

उन्होंने कहा कि, स्टार्टअप को स्वास्थ्य सेवाओं , पर्यावरण अनुकूल प्रौद्योगिकी, कृषि, शिक्षण-प्रशिक्षण के नए तौर तरीकों के क्षेत्र में संभावना तलाशनी होगी. गौरतलब है कि, विवाटेक यूरोप का सबसे बड़ा डिजिटल और स्टार्टअप कार्यक्रम है.

यह भी पढ़े:  Kumbh covid report scam अनुभवहीन कंपनी ने बना दी एक लाख फर्जी रिपोर्ट संक्रमण कम दिखाने का था खेल

साल 2016 से ही प्रत्येक वर्ष फ्रांस की राजधानी पेरिस में इसका आयोजन किया जाता रहा है. इस कार्यक्रम में एपल के सीईओ टिम कुक, फेसबुक के चीफ और सीईओ मार्क जुकरबर्ग और माइक्रोसॉफ्ट के हेड ब्रेड स्मिथ समेत कॉर्पोरेट क्षेत्र की अन्य हस्तियों ने शिरकत कीं.

यह भी पढ़े:  Twitter को मिली कानूनी छूट खत्म, यूपी के गाजियाबाद में पहला केस दर्ज

indra yadav

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…