बरेली में बदायूं के एक डॉक्टर की बेहद हैरान करने वाली मौत

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में बदायूं की एक डॉक्टर के बेहद चौंकाने वाले अंदाज़ में मौत हो गई. वो राममूर्ति मेडिकल कॉलेज भोजीपुरा में अपने चार साल के भर्ती बेटे को देखने के लिए आए थे. उसे देखा. बेड पर बैठे, उससे नीचे गिरे और उनकी मौत हो गई.

अपने पैरों पर चलकर आने वाले 30 साल के डॉक्टर के साथ ऐसा कैसे हो सकता है, यह वो सवाल है, जिसका जवाब अभी नहीं मिल सका है. लेकिन तमाम तरह के शक व शुबहे ज़ाहिर किए जा रहे हैं. सच क्या है, यह जानने के लिए शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है.

डॉक्टर के घरवाले उसके ससुरालियों की इस थ्योरी को क़ुबूल करने के लिए तैयार नहीं हैं कि आशीष कुमार की मौत बेड से गिरने के बाद हुई है. वो सीधे-सीधे हत्या का इल्ज़ाम लगा रहे हैं. इसकी वजह भी बता रहे हैं.

मृतक डॉक्टर के चचेरे भाई नरेंद्र का कहना है कि डॉक्टर आशीष के बेटे को बुखार था तो राममूर्ति मेडिकल कॉलेज में उसे भर्ती कराना पड़ा था. वहां आशीष का साला भी था. कल आशीष के ससुर ने दस बजे फोन करके सूचना दी कि आशीष अस्पताल में बेड से गिर गए. इससे उनकी मौत हो गई.

जब परिवार के लोग बरेली पहुंचे तो देखा कि आशीष के शरीर पर चोट के निशान थे. उनका आरोप है कि आशीष की मारपीट के बाद गला दबाकर हत्या की गई है. हत्या में उसके ससुराल वाले शामिल है. आशीष के घरवालों ने ससुरालियों के खिलाफ थाने में शिकायत की है.

भोजीपुरा थाने की पुलिस हत्या के अंदेशे को सामने रखकर जांच कर रही है. शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही डॉक्टर की चौंकाने वाली मौत पर कार्रवाई की दिशा तय होगी.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

ईकोइल (ECOIL): पुराने जले खाद्य तेल से बायोडीजल तक, एक वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ने शार्क टैंक इंडिया 4 में मचाई धूम

मुंबई- राजस्थान से शुरू हुई एक भारतीय कंपनी, ईकोइल (ECOIL), ने टीवी शो _शार्क टैंक इंडिया 4_ में अपनी अनोखी पहल से सबका दिल जीत लिया। पर्यावरण संरक्षण के लिए…

बरेली में 12वीं फेल बनकर घूम रहा था इंटेलीजेंस का डायरेक्टर, ऐसे फंसा

बरेली में इंटेलीजेंस नेटवर्क का डायरेक्टर बनकर घूमने वाले 12वीं फेल नटवरलाल को थाना प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।