उत्तराखंड बीजेपी ने 59 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की, 10 मौजूदा विधायकों के टिकट कटे, देखें लिस्ट ?

द लीडर। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के 59 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से उम्मीदवार होंगे, जबकि मदन कौशिक हरिद्वार से और पुरोला से दुर्गेस्वर लाल और यमनोत्री से केदार सिंह रावत को उम्मीदवार घोषित किया गया है।

गंगोत्री से सुरेश चौहान, बद्रीनाथ से महेंद्र भट्ट, थराली से गोपाल राम, कर्णप्रयाग से अनिल नौटियाल, रुद्रप्रयाग से भरत सिंह चौधरी, घनसाली से शक्ति लाल, देवप्रयाग से विनोद खण्डारी, सुबोध उनियाल को नरेंद्रनगर को टिकट दिया गया है. वहीं प्रतापनगर से विजय सिंह पंवार, धनौल्टी से प्रीतम सिंह और चकराता से राम शरण उम्मीदवार होंगे।

10 मौजूदा विधायकों के टिकट कटे

उत्तराखंड में फरवरी 14 तारीख को मतदान होने है। जिसको लेकर सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार उनके नामों की घोषणा कर रही है। भाजपा ने उत्तराखंड में 10 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए है। और 59 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है।


यह भी पढ़ें: चरम पर पहुंचा तीसरी लहर का कहर : 24 घंटे में देश में मिले 3 लाख 17 हजार से ज्यादा नए केस, जानें इन राज्यों का हाल ?

■ पुष्कर सिंह धामी खटीमा से
■ मदन कौशिक हरिद्वार से
■ दुर्गेश्वर लाल पुरोला
■ केदार सिंह रावत यमुनोत्री
■ सुरेश चौहान गंगोत्री
■ महेंद्र भट्ट बद्रीनाथ
■ थराली से गोपाल राम
■ कर्णप्रयाग से अनिल नौटियाल
■ रुद्रप्रयाग से भरत सिंह चौधरी
■ घनसाली से शक्ति लाल शाह
■ देवप्रयाग से विनोद कण्डारी
■ सुबोध उनियाल नरेंद्र नगर से
■ प्रीतम सिंह पंवार धनोल्टी
■ चकराता से रामशरण नौटियाल
■ विकासनगर से मुन्ना सिंह चौहान
■ सहसपुर से सहदेव सिंह पुंडीर
■ धर्मपुर से विनोद चमोली
■ रायपुर से उमेश शर्मा काऊ
■ राजपुर रोड से खजान दास
■ देहरादून कैंट से श्रीमती सविता कपूर
■ मसूरी से गणेश जोशी
■ ऋषिकेश से प्रेमचंद्र अग्रवाल
■ बीएचईएल रानीपुर आदर्श सिंह चौहान
■ ज्वालापुर से सुरेश राठोर
■ रुड़की से प्रदीप बत्रा
■ खानपुर से कुंवर रानी देवयानी
■ मंगलौर से दिनेश पवार
■ लक्सर से संजय गुप्ता
■ हरिद्वार ग्रामीण से स्वामी यतिश्वरानंद महाराज
■ यमकेश्वर से श्रीमती रेणु बिष्ट
■ पौड़ी से राजकुमार
■ श्रीनगर से डॉक्टर धन सिंह रावत
■ चौबत्ताखाल, सतपाल महाराज
■ लैंसडाउन से दिलीप सिंह रावत
■ धारचूला से धन सिंह धामी
■ डीडीहाट से बिशन सिंह चुफाल
■ पिथौरागढ़ से चंद्र पंत
■ कपकोट से सुरेश गाडीया
■ बागेश्वर से चंदन राम दास
■ द्वाराहाट से अनिल साही
■ सल्ट से महेश जीना
■ सोमेश्वर से रेखा आर्या
■ अल्मोड़ा से कैलाश शर्मा
■ लोहाघाट से पूरन सिंह फर्त्याल
■ चंपावत से कैलाश खेर थोड़ी
■ भीमताल से राम सिंह खेड़ा
■ नैनीताल से सरिता आर्या
■ कालाढूंगी से बंशीधर भगत
■ रामनगर से दीवान सिंह बिष्ट
■ जसपुर से शैलेंद्र मोहन सिंघल
■ बाजपुर से राजेश कुमार
■ गदरपुर से अरविंद पांडे
■ किच्छा से राजेश शुक्ला
■ सितारगंज से सौरभ बहुगुणा
■ नानकमत्ता से प्रेम सिंह राणा

उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला

उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड को पांच साल के कार्यकाल में तीन-तीन मुख्यमंत्री देने वाली भाजपा क्या दोबारा सत्ता में आएगी? या फिर पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की तिगड़ी की बदौलत कांग्रेस वापसी करते हुए एक बार फिर उत्तराखंड में सरकार बनाएगी। ये तो देखने वाली बात है कि, जनता किस पार्टी पर अपना भरोसा जताती है।

गढ़वाल-कुमाऊं के सभी 13 जिलों में 14 फरवरी को मतदान

इन सभी राजनैतिक सवालों के जवाब आखिरकार 10 मार्च को मतगणना के बाद मिल ही जाएगा। फिलहाल, एक ताजा ओपिनियन पोल में भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों में कांटे की टक्कर दिख रही है। दूसरी ओर ‘आम आदमी पार्टी’ भी दोनों पार्टियों के वोट बैंक पर सेंध लगाने को भी तैयार बैठी है। उत्तराखंड के गढ़वाल-कुमाऊं के सभी 13 जिलों में 14 फरवरी को मतदान होगा।


यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने जारी की 41 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, 16 महिलाओं को मिला टिकट

 

indra yadav

Related Posts

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया, जानिए क्या है मामला

द लीडर हिंदी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिये बड़ी परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है. ये आदेश…