यूपी में 24 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, मजदूरों-ठेलेवालों को 1000 रुपये महीना देगी सरकार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के लगातार कम हो रहे मामलों के बीच राज्य में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने पर फैसला लिया गया. इससे पहले ‘कोरोना कर्फ्यू’ को 17 मई तक के लिए बढ़ाया गया था.

यह भी पढ़े: कांग्रेस नेता राजीव सातव का निधन, पुणे में चल रहा था इलाज

मजदूरों को एक हजार रुपये भत्ता भी देगी सरकार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, प्रदेश सरकार समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को हर सम्भव राहत और मदद उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में दैनिक रूप से कार्य कर अपना जीविकोपार्जन करने वाले ठेला, खोमचा, रेहड़ी, खोखा आदि लगाने वाले पटरी दुकानदारों, दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा/ई-रिक्शा चालक, पल्लेदार सहित नाविकों, नाई, धोबी, मोची, हलवाई आदि जैसे परम्परागत कामगारों को एक माह के लिए 1,000 रुपए का भरण-पोषण भत्ता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए। इससे लगभग 01 करोड़ गरीबों को राहत मिलेगी।

यह भी पढ़े: भारत पहुंची Sputnik-V की दूसरी खेप, Sputnik का नया नाम ‘रशियन-इंडियन वैक्सीन’

12,547 नए मामले सामने आए

बता दें कि, उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमण से 281 मरीजों की मौत हुई है जबकि, कोविड के 12547 नए मामले सामने आए हैं. अपर मुख्‍य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि, राज्‍य में संक्रमण की दर निरंतर कम हो रही है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 12547 नए मामले सामने आए हैं जबकि 30 अप्रैल को 38 हजार नए मामले सामने आए थे.

17, 238 मरीजों की हो चुकी है मौत 

नवनीत सहगल ने बताया कि, राज्य में पिछले 24 घंटों में 281 मरीजों की मौत के बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17,238 हो गई है. 12547 नए मामले आने के बाद राज्‍य में अभी तक संक्रमितों हुए लोगों की संख्या बढ़कर 16,09,140 हो गई है.

यह भी पढ़े: देश में घट रही नए केसों की संख्या, लेकिन बढ़ रहा मौत का आकंड़ा, 24 घंटे में 4077 ने तोड़ा दम

उन्होंने बताया कि, अब तक प्रदेश में 14,14,259 मरीज कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए हैं. सहगल ने बताया कि राज्‍य में शुक्रवार को 2.56 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई और अब तक 4.44 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है.

मेरठ में हुई 19 लोगों की मौत

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार लंबे समय बाद शनिवार पहला ऐसा दिन रहा जब प्रदेश के सभी जिलों में संक्रमण के नए मामले 1000 से कम रहे. पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक मेरठ में 879, गोरखपुर में 801, लखनऊ में 617, गाजियाबाद में 527, गौतम बुद्ध नगर में 480 और वाराणसी में 476 नए मरीज मिले.

यह भी पढ़े: बेअन्दाज हुआ इजराइल, कायदे ठेंगे पर, हमास मुखिया का घर, मीडिया दफ्तरों की बिल्डिंग भी तबाह,झांसा देकर मारे लड़ाके

जबकि, इसी अवधि में सर्वाधिक 19 मरीजों की मौत मेरठ जिले में हुई. चंदौली में 15, कानपुर नगर में 14, लखनऊ और औरैया में 12- 12 तथा गौतम बुद्ध नगर और झांसी में 10-10 और मरीजों की मौत हुई है.

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

गांजा और भांग पर बोले अफजाल अंसारी, भगवान की बूटी है, तो अवैध क्यों?

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा और भांग को लेकर बड़ा बयान दिया है. अफ़ज़ाल ने कहा कि लोग धार्मिक स्थलों पर…