रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के तीन ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के लिए चुनाव स्थगित कर दिया गया है. प्रधान पद के उम्मीदवारों की असामयिक मृत्यु के चलते चुनाव स्थगित करना पड़ा है.
यह भी पढ़े: #CORONA: पॉजिटिव होने के बावजूद सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की समीक्षा
इन तीनों ग्राम पंचायतों में बाद में होगा मतदान
हरचंदपुर ब्लॉक के कठवारा, बछरांवा ब्लॉक के पहनासा और सरेनी ब्लॉक के रामपुर कला पंचायत के प्रधान पद के चुनाव उम्मीदवारों की मौत के बाद चुनाव रोक दिया गया. अब इन तीनों ग्राम पंचायतों पर मतदान बाद में होगा.
गौरतलब है कि, यूपी के पंचायत चुनाव के लिए 18 जिलों में पहले चरण का मतदान सुबह सात बजे से चल रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में भी पंचायत चुनाव पहले चरण की वोटिंग हो रही है. यहां कुल 18 ब्लॉक हैं, जहां पर 988 ग्राम प्रधान की सीटें हैं.
यह भी पढ़े: यूपी पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू,18 जिलों में 3.16 करोड़ लोग डालेंगे वोट
रायबरेली में 52 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 708 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इसके अलावा 1301 बीडीसी सीटें हैं. हालांकि, कई ग्राम प्रधान और बीडीसी के कई सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं.
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जिले के 1490 मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए 12000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. जिसमें से 7000 सुरक्षा बल दूसरे जिले से हैं, जबकि 5000 पुलिस बल रायबरेली जिले के हैं. मतदान केंद्रों की फाइव लेयर सुरक्षा तय की गई है.
यह भी पढ़े: कोरोना के हाहाकार से प्रशासनिक हलचल,चार आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी
पुलिसकर्मियों को कोरोना किट उपलब्ध कराई
पहले चरण में सेक्टर पुलिस बल, दूसरे लेयर में क्लस्टर मोबाइल, तीसरे लेयर में जोनल पुलिस अफसर, चौथे लेयर में थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर, जबकि पांचवें चरण में एसडीएम और सीओ सुरक्षा की कमान संभालेगे। कोरोना से बचने के लिए पुलिस महकमे ने सभी मोबाइल पुलिसकर्मियों को कोरोना किट उपलब्ध कराई है. रायबरेली में 106 मतदान केंद्र अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी में हैं, जिनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पीएसी को दी गई है, जबकि 174 अति संवेदनशील मतदान केंद्र भी पीएससी की निगरानी में रहेंगे.
32 बॉर्डर सील किए गए
172 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं जिनकी सुरक्षा पुलिस पिकेट को दी गई है. पहले चरण में होने वाले मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए 32 बॉर्डर सील किए गए हैं.