यूपी में तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी शुरू, जिला अस्पताल में बच्चों के लिए बेड आरक्षित

लखनऊ। प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर के संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। बच्चों के लिए सभी मंडल के चिकित्सालयों में 20 और जिला अस्पताल में 10 बेड बच्चों के लिए आरक्षित किए गए हैं।

यह भी पढ़े: लखनऊवासियों को मिली टेस्टिंग वैन की सौगात, घर-घर जाकर करेगी कोरोना की जांच

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अलर्ट

उधर, पहले चरण में मेडिकल कॉलेजों में 100 बेड तैयार किए जा रहे हैं। इतने ही बेड दूसरे चरण में बढ़ाए जाएंगे। बाद में मरीजों की संख्या बढ़ने के अनुपात में बेड़ों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। वहीं, पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट का भी कार्य शुरू कर दिया गया है।

बच्चों की देखभाल को लेकर बनाया गया प्रोटोकॉल

तीसरी लहर की आशंका में राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिकित्सा समिति इलाज से लेकर मरीजों को भर्ती करने की गाइडलाइन तैयार कर रही है। केजीएमयू के बाल रोग विभागाध्यक्ष प्रो. शैली अवस्थी और एसजीपीजीआई की प्रो. बनानी पोद्दार के नेतृत्व में गठित कमेटी ने बृहस्पतिवार शाम स्वास्थ्य महानिदेशक को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इसमें बच्चों के वार्ड में भर्ती करने से लेकर उनकी देखरेख तक का प्रोटोकॉल बनाया गया है।

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: देश में कोरोना केसों में गिरावट, 24 घंटे में 2.59 लाख नए मामले, 4209 की मौत

साथ ही इस बात पर जोर दिया गया है कि, वार्ड में भर्ती होने वाले बच्चों की देखरेख के लिए प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ का होना जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग अब विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ में से 50 फीसदी को बच्चों की देखभाल के लिए प्रशिक्षण देगा। पहले चरण का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उन नर्सिंग कर्मियों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा, जो अभी तक दूसरे विभाग में ड्यूटी करते रहे हैं। इसी तरह आशा कार्यकर्ता और एएनएम को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

बच्चों के उपचार को लेकर हर स्तर पर लिया जा रहा परामर्श 

बच्चों के उपचार को लेकर हर स्तर पर परामर्श लिया गया है। बाल रोग विशेषज्ञ के परामर्श के आधार पर अगली रणनीति तैयार की जा रही है। जल्द ही विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी। सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को बेड से लेकर उपकरण तक की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़े: Gadchiroli Encounter: महाराष्ट्र में C – 60 कमांडोज और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 13 नक्सली ढेर, 6 के शव बरामद

 

 

 

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

गांजा और भांग पर बोले अफजाल अंसारी, भगवान की बूटी है, तो अवैध क्यों?

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा और भांग को लेकर बड़ा बयान दिया है. अफ़ज़ाल ने कहा कि लोग धार्मिक स्थलों पर…