UP Election : नियमों के उल्लंघन पर इन सपा नेताओं के खिलाफ केस दर्ज, अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना

द लीडर। यूपी चुनाव में अब कुछ ही दिन रह गए है. ऐसे में सभी पार्टियां जहां चुनाव में जीत दर्ज करने में जुटी है तो वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक दलों पर हमले भी बोल रही है. इस बार चुनाव में भाजपा और सपा का कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. लेकिन जनता किस पार्टी पर अपना भरोसा जताएगी ये तो 10 मार्च को आने वाले रिजल्ट ही बताएंगे.

लेकिन उससे पहले सपा नेताओं पर नियमों के उल्लंघन को लेकर केस दर्ज हो रहे है. चुनाव आयोग ने पांचों चुनावी राज्यों में कोविड-19 के चलते रैलियों और सभाओं पर रोक लगाई हुई है और आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करने के निर्देश भी दिए हैं. बावजूद इसके कुछ नेता कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे हैं.

सपा विधायक समेत कई के खिलाफ केस दर्ज

संभल जिले के असमोली विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी विधायक पिंकी यादव और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ आचार संहिता और कोविड-19 दिशा निर्देशों के उल्लंघन के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ पिंकी यादव (फाइल फोटो)

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि, सोमवार शाम बहजोई थाना क्षेत्र के अतरासी गांव में असमोली से समाजवादी पार्टी की विधायक पिंकी यादव अपने समर्थकों के साथ अख्तर के मकान के सामने खाली जगह पर 50-60 लोगों की भीड़ इकट्ठा करके चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं.

यह भी पढ़ें: पंजाब में AAP के CM उम्मीदवार भगवंत मान : जानिए इनका राजनीतिक सफ़र और पंजाब में दबदबा

उन्होंने बताया कि, वहां जो लोग इकट्ठा हुए ते वो न तो मास्क लगाए हुए थे न ही कोविड नियमों के तहत आवश्यक दूरी बनाए हुए थे। जिसके कारण सपा विधायक पिंकी यादव और 50-60 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आचार संहिता व कोविड-19 दिशानिर्देशों के उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

सपा नेता अभिषेक मिश्रा पर FIR दर्ज

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सपा मंत्री अभिषेक मिश्रा के खिलाफ कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन करने पर FIR दर्ज कराई गई है. सपा के पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्र के खिलाफ निराला नगर और डालीगंज रेलवे क्रांसिंग के बीच में बिना अनुमति बाइक रैली निकालने और कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के चलते हसनगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है. बाइक रैली का लाइव वीडियो इंस्टाग्राम पर भी वायरल हो गया था जिसका पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लिया और कार्रवाई की.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ अभिषेक मिश्रा (फाइल फोटो)

बिना इजाजत निकाली गई थी बाइक रैली

वहीं एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने बताया कि रविवार रात को बाइक रैली के दो वीडियो वायरल हुए थे. जांच में सामने आया कि सपा पार्टी के पक्ष में बाइक रैली बिना इजाजत निकाली गई थी. जांच में ये भी सामने आया कि बाइक रैली में पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा भी थे. इस रैली में कई लोग बिना मास्क के भी नजर आए.

वीडियो को संज्ञान में लेने के बाद अभिषेक मिश्रा सहित कई लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269 और महामारी अधिनियम की धारा तीन के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है. फिलहाल पुलिस वीडियो में नजर आ रहे अन्य लोगों की पहचान करने में जुटी हुई है.

अखिलेश ने भाजपा पर बोला हमला

समावादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को बीजेपी पर एक बार फिर से जोरदार हमला बोला है. अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि, डरी हुई सरकार ही जांच एजेंसियों का सहारा लेती है.


यह भी पढ़ें:  कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में छठे स्थान पर भारत, 24 घंटे में मिले 2 लाख 38 हजार नए केस

 

महंगाई बढ़ाई गई… नौकरी, रोजगार खत्म हो रहे

अखिलेश यादव ने कहा कि. पूरे यूपी में जिन किसानों के फसलों का नुकसान हुआ उनमें किसी को मुआवजा नहीं दिया गया. उन्होंने बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि, आज महंगाई के कारण किसानों की कमाई आधी हो गई है. सपा चीफ ने कहा कि, महंगाई बढ़ाई गई है. नौकरी, रोजगार खत्म हो रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि एयरपोर्ट बेची जा रही है और पानी के जहाज बिक गए.

भाजपा को हमारे परिवार की ज्यादा चिंता

इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने छोटे भाई की पत्नी अपर्णा यादव को टिकट दिये जाने के सवाल पर कहा कि, हमारे परिवार की हमसे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी को चिंता है.

अपर्णा के बारे में पिछले दिनों अटकलें लग रही थीं कि वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगी लेकिन बाद में यादव परिवार ने इसे खारिज कर दिया. अपर्णा 2017 में लखनऊ में विधानसभा का चुनाव लड़कर पराजित हो गई थीं.


यह भी पढ़ें:  अजय कुमार ने संयुक्त निदेशक (प०) आयकर लखनऊ के पद पर ग्रहण किया कार्यभार, यहां का मिला अतिरिक्त कार्यभार

 

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…