द लीडर। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है। 10 फरवरी को राज्य में पहले चरण का मतदान होना है। लेकिन यूपी विधानसभा चुनाव प्रथम फेज से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। यूपी विधानसभा के पहले फेज में 623 प्रत्याशी मैदान में है। वहीं ADR की रिपोर्ट में पहले फेज के चुवान में प्रत्याशियों पर बड़ा खुलासा हुआ है।
20% उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक आरोप लगे
■ बीजेपी के 19 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक आरोप
■ समाजवादी पार्टी के 21 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक आरोप
■ आरएलडी के 17 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक आरोप
■ बीएसपी के 19 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक आरोप
615 प्रत्याशियों में से 280 प्रत्याशी करोड़पति
■ RLD के 28 उम्मीदवार करोड़पति
■ BJP के 55 उम्मीदवार करोड़पति
■ BSP के 50 उम्मीदवार करोड़पति
■ SP के 23 उम्मीदवार करोड़पति
यह भी पढ़ें: गैंगरेप पीड़िता के साथ हैवानियत के मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष ने दिल्ली पुलिस के डीसीपी को किया तलब, जानें पूरा मामला ?
अपराधी प्रवृत्ति के कितने प्रत्याशी ?
■ पहले फेज में 515 प्रत्याशियों में 115 प्रत्याशी अपराधी प्रवृत्ति के हैं।
■ 615 प्रत्याशियों मे से 20 प्रतिशत प्रत्याशियों पर गंभीर आरोप लगे हैं।
■ पहले फेज के चुनाव में सपा में सबसे ज्यादा अपराधी प्रवृत्ति के प्रत्याशी हैं। पहले फेज के चुनाव में सपा के 28 में से 21 प्रत्याशियों अपराधी है।
■ दूसरे नम्बर पर आरएलडी के प्रत्याशियों पर आपराधिक आरोप लगे हैं। आरएलडी के पहले फेज में 29 में से 17 प्रत्याशी आपराधी प्रवृत्ति के हैं।
■ BJP के 57 प्रत्याशियों में से 29 प्रत्याशियों पर आपराध के केस दर्ज है।
■ बीएसपी के 56 प्रत्याशियों में से 19 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
■ आम आदममी पार्टी के 52 में से 15 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
■ कांग्रेस के 58 प्रत्याशियों में से 21 प्रत्याशियों आपराधिक मामले दर्ज है।
12 प्रत्याशियों पर महिला संबंधी अपराध दर्ज
515 प्रत्याशियों में से 12 प्रत्याशियों पर महिला संबंधी अपराध दर्ज है। वहीं 515 प्रत्याशियों में से 6 प्रत्याशियों पर हत्या जैसे अपराध दर्ज है।
सभी पार्टियों के इतने प्रत्याशी हैं करोड़पति ?
पहले फेज के चुनाव में 615 प्रत्याशियों में 280 करोड़पति हैं। पहले फेज के चुनाव में सबसे ज्यादा करोड़पति प्रत्याशी BJP में है। RLD के 29 में से 28, भाजपा के 57 में से 55 प्रत्याशी करोड़पति हैं।
वहीं बीएसपी के 56 में से 50 और सपा के 28 में से 23 प्रत्याशी करोड़पति हैं। इसके अलावा कांग्रेस के 58 में से 32,आप के 52 में से 22 प्रत्याशी करोड़पति है।
यह भी पढ़ें: यूपी में घट रहे कोरोना केस : पिछले 24 घंटे में 5,052 नए मरीज मिले, संक्रमण दर घटकर 2.46 फीसदी हुई