द लीडर। उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव बेहद ही दिलचस्प होने जा रहा है। क्योंकि इस चुनाव में सबकी नजरें टिकी हुई हैं। वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पार्टी के 125 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. पहली सूची में 40 फीसदी महिलाओं को टिकट दिया गया है. प्रियंका गांधी ने नामों का एलान करते हुए कहा कि ये सभी महिलाएं संघर्ष करने वाली हैं. बड़ी बात यह है कि कांग्रेस ने उन्नाव रेप पीड़िता की मां आशा सिंह को भी टिकट दिया है.
125 उम्मीदवारों की सूची में से 50 महिलाएं
प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रियंका गांधी ने कहा कि, 125 उम्मीदवारों की सूची में से 50 महिलाएं हैं. हमने प्रयास किया है कि संघर्षशील और पूरे प्रदेश में नई राजनीति की पहल करने वाले प्रत्याशी हों.
यह भी पढ़ें: मिसाइल परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया पर कड़े प्रतिबंध लगाने पर जोर दे रहा अमेरिका
उन्होंने कहा कि, पहली सूची में 40 फीसदी युवाओं को भी टिकट दिया गया है. हमारी कोशिश है कि हम इनके माध्यम से यूपी की राजनीति को नई दिशा देने में कामयाब होंगे.
Congress leader Priyanka Gandhi Vadra releases party's first list of 125 candidates for Uttar Pradesh polls
"Out of the total 125 candidates, 40% are women & 40% are the youth. With this historic initiative, we hope to bring in a new kind of politics in the sate," she says pic.twitter.com/qg8pJQrlri
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 13, 2022
-
कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद को भी टिकट दिया है.
-
नोएडा से पंखुड़ी पाठक
-
लखनऊ सेंट्रल से सदफ जफर, सदफ NRC विरोधी आंदोलन में जेल गई थीं
-
रामपुर खास से आराधना मिश्रा (मौजूदा विधायक)
-
सोनभद्र नरसंहार पीड़ितों के लिए आवाज उठाने वाले नेता को उम्भा से टिकट
-
शाहजहांपुर से आशा कार्यकर्ता पूनम पांडे को टिकट
-
हस्तीनापुर से आर्चना गौतम
-
हमारी कोशिश मुद्दों को केंद्र में लाने की- प्रियंका
लड़ने की क्षमता देखकर महिला उम्मीदवारों को चुना
प्रियंका ने कहा कि, इस लिस्ट में कुछ महिला पत्रकार हैं. एक अभिनेत्री हैं और बाकी संघर्षशील महिलाएं हैं, जिन्होंने कांग्रेस में रहते हुए कई साल संघर्ष किया है. उन्होंने कहा कि, पार्टी ने जीतने और लड़ने की क्षमता देखकर महिला उम्मीदवारों को चुना है. आज यूपी में तानाशाही सरकार है. हमारी कोशिश मुद्दों को केंद्र में लाने की है.
नेताओं के कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर प्रियंका गांधी ने कहा कि, ये हर चुनाव में होता है. कुछ लोग आते हैं, कुछ लोग जाते हैं. कुछ घबरा जाते हैं. हमारे संघर्ष के लिए हिम्मत की जरूरत है. किसी के जाने से दुख तो होता ही है.
10 मार्च को आएंगे यूपी चुनाव के नतीजे
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.
चुनाव आयोग ने कोरोना के मद्देनज़र यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए 15 जनवरी तक किसी भी राजनीतिक रैलियों और रोड शो की अनुमति नहीं दी है.
यह भी पढ़ें: UP Election 2022 : मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव BJP में शामिल, सपा के हुए कांग्रेस के इमरान मसूद