UP : मनी लांड्रिंग मामले में आजम खान से पूछताछ करने सीतापुर जेल पहुंची ईडी

द लीडर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. तबीयत में थोड़ा सुधार होते ही प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने शिकंजा कस दिया है. सोमवार को ईडी के अधिकारी आजम खान से पूछताछ के लिए सीतापुर जेल पहुंचे हैं. जहां आजम आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम पिछले एक साल से ज्यादा समय से बंद हैं. पूछताछ को लेकर आजम खान की बीवी डॉ. तजीन फातिमा भी जेल में मौजूद हैं. (Azam Khan ED Interrogation)

दरअसल, आजम खान और उनके परिवार पर जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीन के बंदोवस्त को लेकर कई मामले दर्ज हैं. इसमें मनी लांड्रिंग का भी मामला है. इसी सिलसिले में ईडी जेल में उनसे पूछताछ के लिए पहुंची है. आजम खान और उनके परिवार के सदस्यों से ईडी की ये पूछताछ 20 से 24 सितंबर तक जारी रहेगी.

इससे आजम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. हाल ही में सर्वोच्चल अदालत से आजम खान को थोड़ी राहत मिली थी. लेकिन अब ईडी सक्रिय हो गई है.


इसे भी पढ़ें –UP : शामली मॉब लिंचिंग के शिकार समीर के भाईयों को पढ़ाएगी Miles2Smile, कानूनी मदद का वादा


 

आजम खान ने रामपुर में मौलाना मुहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी तामीर कराई है. इसकी भूमि अधिग्रहण को लेकर उनके खिलाफ करीब 80 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. आरोप है कि उन्होंने जबरन जमीन ली.

हालांकि इन मामलों में उन्हें अधिकांश में जमानत मिल चुकी है. लेकिन केस इतने ज्यादा हैं कि सबकी सुनवाई ही खत्म नहीं हो पाई है. पिछले दिनों आजम खान की जेल में ही तबीयब खराब हो गई थी. और गंभीर हालत में उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

थोड़े सुधार के बाद उन्हें दोबारा जेल भेज दिया गया. फिर हालत बिगड़ी तो दोबारा मेदांता लाए गए. जहां महीनों के इलाज के बाद वह ठीक हुए हैं. और सीतापुर जेल में शिफ्ट किए गए थे.

अदालत में उनके मामलों की लगातार सुनवाई जारी है. और ये संभावना जताई जा रही थी कि कुछ दिनों में आजम खान शायद जेल से बाहर आ जाएं.

Ateeq Khan

Related Posts

अब जेल जाने से बचे आज़म ख़ान के बड़े बेटे अदीब, बीवी और बहन

आज़म ख़ान के बड़े अदीब आज़म ख़ान, बीवी डॉ. तज़ीन फ़ात्मा और बहन निघत अख़लाक़ जेल जाने से बच गई हैं. तीनों ने कोर्ट में सरेंडर किया. जहां से उन्हें अंतरिम ज़मानत मिल गई है.

राजधानी एक्सप्रेस में टीटीई और वेंडरों ने एनआरआई परिवार को पीटा, 6 घायल

राजधानी एक्सप्रेस में बुधवार तड़के सुविधा शुल्क नहीं देने पर टीटीई और वेंडरों ने मिलकर परिवार को जमकर पीटा.