लखनऊ। यूपी में कोरोना के मामलों में एक बार फिर इजाफा देखा गया है. यूपी में कोरोना संक्रमण के 35 हजार 156 नए केस आए और 298 लोगों की मौत हुई. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना को मात दी.
यह भी पढ़े: देश में हाहाकार! 24 घंटे में आए 3.86 लाख केस, 3,498 की मौत, 2.97 लाख लोगों ने कोरोना को दी मात
मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर दी जानकारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके कहा कि, आप सभी की शुभेच्छा और चिकित्सकों की देखरेख से अब मैं कोरोना निगेटिव हो गया हूं, आप सभी के द्वारा मुझे दिए गए सहयोग व शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.
आप सभी की शुभेच्छा और चिकित्सकों की देखरेख से अब मैं कोरोना निगेटिव हो गया हूँ।
आप सभी के द्वारा मुझे दिए गए सहयोग व शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 30, 2021
बता दें कि सीएम योगी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट 14 अप्रैल को आई थी. उसके बाद से ही वह आइसोलेशन में हैं.
कोरोना से सबसे ज्यादा मौत लखनऊ में हुई
बता दें कि, प्रदेश में कोरोना से सबसे ज्यादा मौत लखनऊ में हुई, जहां 37 मरीजों की जान चली गई. उधर, नोएडा में कोरोना के 1478 मामले आए और 11 लोगों की मौत हुई, जबकि गाजियाबाद में कोरोना के 898 नए मरीज मिले हैं.
यह भी पढ़े: दुनिया को चुनौती देगा चीन का अंतरिक्ष केंद्र ‘जन्नत महल’ पहला मोड्यूल लांच किया
वीकेंड लॉकडाउन का समय बढ़ा
कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन का समय बढ़ा दिया है. अब यूपी में वीकेंड लॉकडाउन शुक्रवार रात से मंगलवार सुबह तक लागू रहेगा. बीते दिनों इलाहाबाद हाई कोर्ट की अपील को दरकिनार कर सरकार ने संपूर्ण लॉकडाउन लगाने से इनकार कर दिया गया था लेकिन अब सख्तियां बढ़ाई गई है.
ऑक्सीजन प्लांट में सिलेंडर फटा, वर्कर की मौत
कानपुर के पनकी ऑक्सीजन प्लांट में शुक्रवार सुबह एक सिलेंडर फट गया. इस हादसे में एक वर्कर की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं. मौके पर पुलिस पहुंच गई है. यह इलाका दादानगर इंडस्ट्रियल एरिया में आता है.
यह भी पढ़े: ये क्या कह गए बाइडेन! अमेरिका में गोरों के वर्चस्व की जंग आतंकवाद जैसी है!
टेंडर पॉल्म अस्पताल में कोविड के 5 मरीजों की मौत
वहीं गोमती नगर विस्तार के टेंडर पॉल्म अस्पताल में कोविड के 5 मरीजों की मौत हो गई. मरने वालों में 4 महिला और एक पुरुष शामिल है. हालांकि, सोशल मीडिया पर ऑक्सीजन की कमी से मौत को अस्पताल प्रशासन ने नकारा है. कल अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते संकट खड़ा हुआ था. बाद में ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई हुई थी.