UP : अश्लील वीडियो को लेकर सस्पेंड हुए GB Nagar के पूर्व एसएसपी वैभव कृष्ण समेत 10 IPS अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश में गुरुवार को शासन स्तर से 10 आईपीएस अधिकारियों काे नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. इसमें अश्लील वीडियो को लेकर सस्पेंड होने वाले गौतमबुद्ध नगर के चर्चित पूर्व एसएसपी वैभव कृष्ण भी शामिल है.

आईपीएस अधिकारियों की सूची जारी होने के बाद से ही वैभव कृष्ण एक बार फिर सुर्खियों में आ गए. बताते चलें कि आईपीएस वैभव कृष्ण को मार्च में शासन की ओर से बहाल कर दिया गया था. तभी से उन्हें प्रतीक्षा सूची में रखा गया था. अब करीब डेढ़ साल बाद उन्हें दोबारा जिम्मेदारी सौंपते हुए प्रशिक्षण विभाग का एसपी नियुक्त किया गया है.

इसके अलावा गुरुवार को जिन आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है, उनमें से किसी को भी जिले में कप्तानी का कार्यभार नहीं सौंपा गया है. विलिजेंस, यातायात और महिला सुरक्षा के पदों पर तैनाती दी गई है.

इन आईपीएस को मिली जिम्मेदारी

  • विश्वजीत महापात्रा- डीजी, नागरिक सुरक्षा बने
  • सतीश चंद्र माथुर- एडीजी, नियम एवं ग्रंथ
  • एन. रविंदर- एडीजी, विजिलेंस
  • धर्मेंद्र यादव- डीआईजी, यातायात लखनऊ
  • सुनील कुमार गुप्ता- डीआईजी, वाइटल इंस्टॉलेशन, सुरक्षा शाखी लखनऊ
  • वैभव कृष्ण- प्रशिक्षण विभाग में एसपी
  • अलंकृता सिंह- एसपी महिला सुरक्षा, लखनऊ
  • मो. इमरान- एसपी रेलवे, झांसी
  • सुनील सिंह- सेनानायक 10वीं वाहिनी पीएसी, बाराबंकी
  • अखिलेश चौरसिया- सेनानायक 11वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर

 

 

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…