चुनावी बसंत छोड़कर जम्मू में जुटे कांग्रेस के असंतुष्ट G-23 के नेता, बोले कमजोर हो रही कांग्रेस

द लीडर : पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. ऐसे में जब कांग्रेस (Congress) को इन चुनावी राज्यों में मजबूती के साथ लड़ने की योजना पर काम करना चाहिए. तब, उसके असंतुष्ट (Unsatisfied Leaders) जी-23 नेताओं का एक समूह जम्मू में इकट्ठा होता है. और कांग्रेस की कमजोरी का एहसास बयान करता है. चुनावी बसंत में पार्टी हाईकमान से इस कदर असहमति का जगजाहिर होना, यकीनन उसकी कमजोरी का ही सुबूत है. (Unsatisfied Congress Leader Jammu)

शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) तमिलनाडु के दौरे पर थे. जब वे भाजपा और आरएसएस (BJP, RSS) पर देश की संवैधानिक संस्थाओं को बर्बाद किए जाने का आरोप लगा रहे थे. ठीक उसी समय कांग्रेस के जी-23 नेता जम्मू के शांति सम्मेलन में सिर पर भगवा साफा बांधकर पार्टी नेतृत्व की कमजोरियां बयां कर रहे थे.


इसे भी पढ़ें : ट्रैक्टर रैली : दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट में कहा कि किसान नवरीत की मौत खून बहने और सदमे से हुई


 

गांधी ग्लोबल फैमिली-एनजीओ-जिसके प्रमुख, पूर्व सांसद गुलाम नबी आजाद बताए जाते हैं, कि ओर से ये सम्मेलन बुलाया गया था. इसमें पार्टी नेताओं ने गुलाम नबी आजाद को दोबारा राज्यसभा के लिए नामित न किए जाने पर हैरानी भरी चिंता जताई.

पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि, इसमें कोई दोराय नहीं कि आज हमें कांग्रेस पार्टी कमजोर होती नजर आ रही है. हम नहीं चाहते थे कि गुलाम नबी आजाद संसद से कभी आजाद हो पाएं. उनके पास सभी मंत्रालय संभालने का तजुर्बा है. मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि कांग्रेस उनके अनुभव का इस्तेमाल क्यों नहीं कर पा रही है.

वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि किसी खिड़की या रोशनदान से नहीं आए हैं. हम छात्र आंदोलन के जरिये राजनीति में दाखिल हुए. मैंने, ये हक किसी को नहीं दिया कि वो मुझे बताएं-मैं कांग्रेसी हूं या नहीं. हम बता सकते हैं कि कांग्रेस क्या है. हम लोगों में से कोई भी ऊपर से नहीं आया है. बोले-दो भाई अलग-अलग विचार रखते हों. इसका मतलब ये नहीं कि घर टूट जाएगा.


इसे भी पढ़ें : देश की संस्थाओं पर पिछले 6 साल से व्यवस्थित तरीके से हो रहा हमला : राहुल गांधी


 

वहीं, यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और अभिनेता रहे राज बब्बर ने कहा कि लोग कहते हैं कि जी-23. मैं कहता हूं गांधी-23. महात्मा गांधी के विश्वास, संकल्प और सोच के साथ इस देश के कानून और संविधान का गठन किया गया था. कांग्रेस इसे आगे ले जाने के लिए पूरी ताकत के साथ खड़ी है. जी-23 चाहता है कि कांग्रेस मजबूत बने. और इसी मकसद के साथ हम लोग यहां जमा हुए हैं.

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पिछले पांच-छह सालों से मेरे ये सभी दोस्त जम्मू-कश्मीर को लेकर, बेरोजगारी, राज्य का दर्जा खत्म किए जाने, शिक्षा आदि मुद्​दों पर बोलते रहे हैं. हम समान रूप से सबकी इज्जत करते हैं और यही हमारी ताकत है. इसे हम आगे भी जारी रखेंगे. (Unsatisfied Congress Leader Jammu)

पिछले साल भी कांग्रेस के इसी धड़े से पार्टी हाईकमान को लेकर सवाल उठाए गए थे. सम्मेलन में पार्टी नेताओं ने उस बात पर भी चिंता जताई कि राज्यसभा से रिटायर होने पर पार्टी ने गुलाम नबी आजाद को वो सम्मान नहीं दिया. जिसके वे हकदार थे. (Unsatisfied Congress Leader Jammu)

Ateeq Khan

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…