द लीडर हिंदी: देश में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. पहले चरण के मतदान के बाद अब राजनीतिक पार्टियां दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में जुट गई हैं.तो वही आज रविवार (21 अप्रैल) को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर रांची में करीब 2 बजे आइएनडीआइए की उलगुलान यानी आंदोलन रैली को आयोजित किया जाएगा. इस रैली में विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल होंगे. शनिवार से ही इस रैली को लेकर रांची के ग्राउंड में तैयारियां की जा रही हैं, वहीं INDIA गठबंधन के नेताओं के पोस्टर लगाए जा रहे हैं.
आपको बतादें दिल्ली के बाद आज रांची में इंडी गठबंधन की बड़ी रैली हो रही है. जेएमएम की तरफ से प्रभात तारा मैदान में उलगुलान न्याय रैली का आयोजन किया गया है. इस रैली में I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल सभी दलों के नेता मौजूद रहेंगे. दिल्ली की रैली में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को बड़ा मुद्दा बनाया गया तो वही रांची में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर विपक्षी नेता बीजेपी की सरकार को घेरेंगे.
मिली जानकारी के मुताबीक इस रैली में कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, राजद के लालू प्रसाद, एनसी के फारूक अब्दुल्ला, सपा के अखिलेश यादव और जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल सहित 14 राजनीतिक दलों के नेता शामिल होंगे.
इंडी गठबंधन का शक्ति प्रदर्शन
आपको बतादें इसे इंडी गठबंधन के ‘शक्ति प्रदर्शन’ के रूप में देखा जा सकता है. रैली का नेतृत्व रांची के प्रभात तारा मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) करेगा. वही संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ब्लॉक नेताओं ने दावा किया कि रैली को 28 पार्टियों का समर्थन हासिल है और राज्य भर से पांच लाख से अधिक लोग इसमें हिस्सा लेंगे.
रैली ग्राउंड में लगाए गए विपक्ष के पोस्टर
इस रैली की मेजबानी झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा की जा रही हैझारखंड की राजधानी रांची में विपक्षी गठबंधन पार्टियों की रैली है. कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी सांसद राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन सहित विपक्षी गठबंधन के नेताओं की फोटो वाले पोस्टर रांची के रैली ग्राउंड में लगाए गए हैं.
इंडी गंठबंधन की रैली पर शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “मेरा संदेश बहुत स्पष्ट है कि हम बीजेपी की बढ़ती निरंकुशता के खिलाफ इस लड़ाई में एक साथ हैं. वे विपक्ष को ठीक से काम नहीं करने दे रहे हैं. वे विपक्ष को चुप कराने की कोशिश कर रहे हैं. हम देख रहे हैं कि महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी और महिलाओं को सुरक्षित वातावरण नहीं मिल रहा है. पहले चरण के चुनाव में बहुत से लोग नहीं, बल्कि जो वोट डालने के लिए निकले हैं, वे इन लोगों (भाजपा) को बदलने के लिए सामने आए हैं.
इंडी गठबंधन की रैली पर झामुमो सांसद डॉ महुआ माजी कहती हैं, “ये एक बड़ी रैली है और मुझे नहीं लगता कि इतनी बड़ी रैली झारखंड में कभी हुई होगी. हेमंत सोरेन के समर्थन में लोग सामने आ रहे हैं.हम इस रैली की सफलता को लेकर निश्चित है. झारखंड झुकेगा नहीं और इंडी गठबंधन नहीं रुकेगा.