द लीडर हिंदी : देश में कोरोना की वापसी हो गई है.लगातार कोरोना अपने पैर पसारता नजर आ रहा है.राजधानी दिल्ली के बाद चंडीगढ़ शहर में सोमवार को कोरोना के दो मरीज मिले. वहा संक्रमण दर बढ़कर 16.67 प्रतिशत पर पहुंच गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या 5 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने पिछले 24 घंटे के दौरान 12 लोगों की जांच की. इनमें से सेक्टर-15 और -18 निवासी दो महिलाओं में संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं, सात दिन की अवधि पूरी होने पर होम आइसोलेशन से एक मरीज को छुट्टी दे दी गई है.
इसके बाद मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पूरी तरह नियंत्रित है, लेकिन अभी भी मध्य प्रदेश के पांच जिलों में 11 पॉजिटिव मरीज मौजूद है. इंदौर में पिछले 24 घंटे में एक पॉजिटिव मरीज सामने आया है, जबकि चार मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 28 मरीज के सैंपल कोविड की जांच के लिए भेजे गए थे. इनमें इंदौर के रहने वाले एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, जबकि बाकी सभी 27 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
वहीं प्रदेश के 5 जिलों में पॉजिटिव मरीज है. इनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बड़वानी और सीहोर जिला शामिल है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के किसी भी जिले में एक भी पॉजिटिव मरीज मौजूद नहीं हैं. वर्तमान में सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज इंदौर में हैं. यहां पर पांच मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि पिछले 24 घंटे में एक मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुका है. इसके अलावा भोपाल में तीन पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. इन दोनों जिलों के अलावा बाकी तीनों जिलों में पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक-एक है.