द लीडर हिंदी : यूपी के ज़िला बरेली में सुबह-सुबह हाईवे पर हादसा हुआ है. दो कारें आपस में टकरा गईं. तेज रफ़्तार होने के सबब दोनों कारों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. स्कार्पियों थोड़ा कम जबकि इको को ज़्यादा नुक़सान पहुंचा. उसका अगला हिस्सा पिचक गया बल्कि उसमें आग भी लग गई. इको में ड्राईवर समेत छह लोग सवार थे. सभी घायल हुए हैं. स्कार्पियों में बैठे दो लोगों को चाट आई है. हादसे के बाद फतेहगंज पश्चिमी हाईवे जहां कि दोनों कारें तकराई, वहां जाम लग गया.
सूचना मिलने पर फतेहगंज पश्चिमी थाने की पुलिस पहुंचा गई. इको में लगी आगो को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. उसके बाद क्रेन से दोनों कारों को बीच सड़क से हटाकर किनारे कराया. उससे पहले घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा चुका था. हादसे में आधा दर्जन से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं. दोनों कारें रामपुर की बताई जा रही हैं. इको शहज़ादनगर में दीनपुर गांव के अमरपाल यादव और स्कार्पियों पनवड़िया निवासी पप्पू यादव की है. अमरपाल के भाई ने द लीडर हिंदी को बताया कि हादसा सुबह सात बजे से पहले शंखा पुल पर हुआ.https://theleaderhindi.com/seeing-her-son-suffering-in-bareilly-the-mother-also-consumed-intoxicants-both-of-them-died/