द लीडर : माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter पर गाली-गलौज वाली भाषा और हेट स्पीच (hate speech) तेजी से बढ़ती जा रही है. अब Twitter गाली-गलौज और hate speech देने वालों से सख्ती से निपटेगा.
इसके लिए Twitter नया सेफ्टी मोड लागू करने जा रहा है. इसकी मदद से अभद्र भाषा (hate speech) या गाली-गलौज करने वालों को आसानी से चिहिंत किया जा सकेगा.
यदि Twitter किसी को गलत लैंग्वेज में पोस्ट या कमेंट करने का दोषी पाएगा तो उसके अकाउंट को 7 दिन के लिए अस्थायी तौर पर ब्लॉक कर दिया जाएगा.
Twitter यह नया सेफ्टी मोड फीचर सोशल प्लेटफार्म पर भाषा की मर्यादा को बनाए रखने के लिए ला रहा है. इससे गाली-गलौज करने वाले ट्रोलर्स को रोकने में मदद मिलेगी.
Now testing: Safety Mode to help reduce disruptive interactions on Twitter.
Automatically block accounts that add unwelcome replies, Quote Tweets, and mentions to your convos. If you're in the test, you can turn on Safety Mode in your "Privacy and safety" settings. https://t.co/n6zlO6fhK3
— Support (@Support) September 1, 2021
एंड्राइड और आइओएस दोनों पर करेगा काम
Twitter का नया सेफ्टी फीचर iOS और एंड्रॉइड दोनों तरह के यूजर्स पर काम करेगा. अभी Twitter यूजर्स के एक छोटे समूह पर इसकी टेस्टिंग कर रहा है. जल्द इसे बाकी यूजर्स पर लागू कर दिया जाएगा.
शुरुआत में सिर्फ अंग्रेजी भाषा पर नया सेफ्टी फीचर लागू होगा. Twitter ने बुधवार को अपने ब्लॉग पोस्ट में इसका उल्लेख करते हुए बताया कि वो एक नया फीचर जोड़ने जा रही है.
इससे यूजर्स के अनुभवों को नियंत्रित रखने में सहायता होगी. यूजर्स को हेट स्पीच (hate speech) और गाली-गलौज करने वालों से दूर रहने में मदद मिलेगी.
गाली-गलौज करने पर मिलेगा नोटिफिकेशन
हेट स्पीच (hate speech) देने या गाली-गलौज करने पर Twitter अकाउंट को 7 दिनों के लिए बंद करेगा. इसके अलावा यूजर को एक नोटिफिकेशन देगा.
कंपनी ने बताया कि वह किसी अकाउंट को ऑटो ब्लॉक नहीं करेगा. पहले खतरनाक भाषा में ट्वीट करने वाले की पहचान की जाएगी. इसके बाद कार्रवाई की जाएगी.
ऐसे कर सकते हैं फीचर का उपयोग
नए Safety Mode को सेटिंग ऑप्शन के प्राइवेसी और सेफ्टी सेक्शन से ऑन किया जा सकता है. यूजर्स सेटिंग में जाकर नए सेफ्टी फीचर को ऑन कर सकेंगे.
इससे Twitter उनके अकाउंट में होने वाली नेगेटिव इंगेजमेंट पर नजर रखने में आसानी होगी. साथ ही यूजर्स के ट्वीट कंटेंट और उस पर रिप्लाई करने वालों के कटेंट को जांचने में मदद मिलेगी.