महाराष्ट्र की राजनीति में उठापटक तेज, अमित शाह से राज ठाकरे मिले, दोस्ती पक्की

द लीडर हिंदी : यूपी से लेकर महाराष्ट्र तक चुनावी फिजा गरम हो गई है. महाराष्ट्र में बीजेपी ने बड़ा दांव खेला है. 2024 लोकसभा चुनावों से पहले महाराष्ट्र में महायुति का विस्तार होगाा. NDA में मनसे शामिल होगी ये बात पूरी तरफ साफ हो गई है. दिल्ली में आज अमित शाह से राज ठाकरे मिले.दरअसल बीजेपी के अगुवाई वाले सत्तारूढ़ गठबंधन में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (MNS) भी शामिल होगी.

महायुति में मनसे चौथी सहयोगी बनेगी.वही पिछले 24 घंटे की हलचल के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के एनडीए गठबंधन का हिस्सा बनना लगभग तय हो गया है. मनसे प्रमुख राज ठाकरे गठबंधन के फार्मूले को अंतिम रूप देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर मुलाकात की है. अमित शाह और राज ठाकरे की इस मुलाकात के बाद मनसे की महायुति में एंट्री का ऐलान हो सकता है.महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता राज ठाकरे ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की.राज ठाकरे ने अमित शाह से मुलाकात करने के बात कुछ देर उनसे बात की. बता दें लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर ये चुनावी उठापटक होना तय है.2024 में जीत के लिये इंडिया के साथ एनडीए भी चुनावी चाल खेलने में जुटी है.

सोमवार देर रात से बढ़ी हलचल
बता दें कि राज ठाकरे सोमवार की रात को ही दिल्ली पहुंचे थे.मंगलवार को उन्होंने एक प्राइवेट होटल में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े से मुलाकात की.वही इस मुलाकात के खत्म होने के बाद ही एमएनएस प्रमुख, अमित शाह के आवास की तरफ रवाना हुए. इस दौरान उनके साथ विनोद तावड़े भी मौजूद थे.

इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने राज ठाकरे से मुलाकात कर गठबंधन को लेकर बातचीत की और फिर दोनों नेता अमित शाह के आवास पर पहुंचे. आपको बता दें कि मनसे प्रमुख भाजपा के आला नेताओं से मुलाकात करने के लिए सोमवार को देर रात दिल्ली आए थे. राज ठाकरे के एनडीए गठबंधन में शामिल होने से भाजपा को महाराष्ट्र में फायदे की उम्मीद है. राज ठाकरे स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे के भतीजे और उन्हीं की स्टाइल में फायर ब्रांड राजनीति करने के लिए जाने जाते हैं.वही ऐसी संभावना है कि मनसे को मुंबई दक्षिण और शिरडी की सीटें मिल सकती है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी से मनसे ने यहीं दो सीटें मांगी हैं.

मुलाकात के बाद तैयार हुआ राेडमैप
बतादें नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात से पहले राज ठाकरे ने कहा था कि मुझे दिल्ली बुलाया गया था. सूत्रों की मानें तो बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने मनसे की एंट्री का रास्ता पहले ही तैयार कर लिया था. इसके बाद राज ठाकरे को दिल्ली बुलाया गया था.पार्टी नेता विनोद तावड़े और केंद्रीय गृह अमित शाह से मीटिंग होने के बाद अब मनसे की एनडीए में एंट्री का ऐलान हो सकता है.इधर एनडीए यानी महाराष्ट्र में महायुति में मनसे की एंट्री को उद्धव ठाकरे फैक्टर की काट के तौर पर देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/politics-of-bihar-became-interesting-pashupati-paras-resigned-from-modi-cabinet-gave-reason/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…