UP में बुज़ुर्ग महिलाओं को निःशुल्क यात्रा कराएगा परिवहन विभाग।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बुजुर्ग महिलाओं को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है जिसको लेकर प्लान बन चुका है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बुजुर्ग महिलाओं को निशुल्क यात्रा कराने जा रही है जिसको लेकर सारी तैयारी कर ली गई है।

परिवहन निगम की बसों में 60 साल से ऊपर की महिलाओं को अब फ्री में सफर करना आसान हो जाएगा। निगम के प्रमुख सचिव वेंकटश्वर लू की अध्यक्षता में बुलाई गई बैठक में अफसर ने इस पर मंथन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह जल्द ही इस प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा सकते हैं।

सीएम खुद भी महिलाओं की सुविधाओं को लेकर कई बार निर्देश दे चुके हैं। परिवहन निगम के प्रमुख सचिव वेंकटेश्वर लू ने बताया कि 60 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं की रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा की योजना को लेकर बैठक हुई है। कवायद जारी है।

सूत्रों ने बताया कि योजना लागू होने से परिवहन निगम की आय बढ़ेगी। इससे बुजुर्ग महिलाएं रोडवेज बसों से यात्रा करने के प्रति आकर्षित होंगी। आमतौर पर बुजुर्ग महिलाएं किसी न किसी के साथ सफर करती हैं। ऐसे में बुजुर्ग महिला का किराया सरकार से मिल जाएगा और महिला के साथ आने वाले व्यक्ति का किराया सीधे परिवहन निगम को मिलेगा।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में बीजेपी के दिग्गजों के साथ बड़ी बैठक,योगी कैबिनेट विस्तार पर लग सकती है मुहर।

Naved Majid

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…