गोंडा ट्रेन हादसा वाली रूट पर अब तक ट्रेन सेवा बहाल नहीं हुई, पढ़ें वजह

द लीडर हिंदी : बीते दिन उत्तर प्रदेश के गोंडा के पास चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण तीन से चार लोगों की मौत हो गई .जबकि कई लोग घायल हो गए.लेकिन इस बड़े हादसे के बाद अभी तक इक रूट पर ट्रेन सेवा बहाल नहीं हो पाई है. एनईआर रेलवे ज़ोन के प्रवक्ता पंकज सिंह ने बताया है कि घटना वाली जगह पर अप लाइन को डीज़ल इंजन की ट्रेनों के लिए रात क़रीब 12 बजे तैयार कर लिया गया था.हालाँकि रूट पर पर बिजली के तार (ओवर हेड वायर) और अन्य काम पूरा करने के लिए ब्लॉक लिया गया है, यानी रूट पर अभी ट्रेनें नहीं चालाई जा सकी हैं.

इस रूट पर अप और डाउन लाइन पर ट्रेन सेवा कब तक बहाल हो पाएगी, इसकी तस्वीर अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई है.इस बीच गुरुवार को हुए हादसे की वजह से रेलवे ने रूट पर कुछ ट्रेनों को रद्द भी कर दिया था, जबकि कई ट्रेनों के रूट में बदलाव भी किया गया है.आपको बताते चले गोंडा रेलवे स्टेशन से गोरखपुर वाया डिब्रूगढ़ जा रही चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) की 14 बोगियां पटरी से उतरकर पलट गईं. हादसे में मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख, गंभीर रूप से घायलों को ढाई-ढाई लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया गया है.वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेकर स्थानीय प्रशासन को प्रभावित यात्रियों की हरसंभव मदद का निर्देश दिया है। उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि घायलों को सही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

अखिलेश यादव को गोली मारने वाले वायरल वीडियो पर सपा के कार्यकर्ताओं में गुस्सा, विभूतिखंड थाने में युवक के खिलाफ दी शिकायत !

लखनऊ– उत्तर प्रदेश में करणी सेवा द्वारा समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी सुमन के खिलाफ आगरा में एक प्रदर्शन किया। उसी प्रदर्शन के दौरान एक निजी टीवी चैनल पर व्यक्ति…

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का निधन, शोक में बॉलीवुड

द लीडर हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे 87 साल में निधन हो गया. वो पिछले कुछ महीनों से लिवर…