यूपी के कासगंज में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर तालाब में पलटा, 15 श्रद्धालुओं की मौत

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जिला कासगंज में तालाब में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली गिर गई. सात बच्चों समेत 15 की मौत की खबर है.जैथरा से गंगा स्नान कराने गया ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर तालाब में पलट गया. घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल है.चीख-पुकार मची है.ग्रामीण और पुलिसकर्मी राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं.

मिली जानकारी के मुताबीक कासगंज के पटियाली दरियावगंज मार्ग पर शनिवार सुबह करीब 10 बजे बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिर गई.वही ट्रॉली में सवार सात बच्चे और आठ महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई है.वही आसपास के ग्रामीण और पुलिसकर्मी राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं. पटियाली के स्वास्थ्य केंद्र पर तालाब से निकाले श्रद्धालुओं को भेजा गया है.अब तक 15 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है.

https://theleaderhindi.com/bharat-couples-nyaya-yatra-in-moradabad-brother-and-sister-came-together-sitting-on-open-jeep/

मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. श्रद्धालु एटा जिले के कहा गांव के बताए जा रहे हैं.वही घटना की जानकारी देते हुए आईजी रेंज अलीगढ शलभ माथुर ने बताया कि सड़क पर एक कार से बचने के दौरान ट्रैक्टर चालक ने संतुलन खो दिया और ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क के किनारे तालाब में गिर गई.

वही सीएमओ राजीव अग्रवाल ने बताया कि हादसे में 15 की मौत हो चुकी है. इनमें सात मासूम बच्चे शामिल हैं, जबकि आठ महिलाएं हैं.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…