2 से 11 अप्रैल तक आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर यातायात सेवा रखी जाएगी बंद, जानें वजह

द लीडर हिंदी : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक बार फिर एयरफोर्स के फाइटर प्‍लेन उतरने जा रहे हैं. इसमें सुखोई, जगुआर और मिराज-17 समेत अन्य लड़ाकू विमान शामिल है. लैंडिंग रिहर्सल 6 अप्रैल को होगा, उसके बाद 7 अप्रैल को प्रदर्शन होगा. इसके चलते 2 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक बांगरमऊ उन्नाव की हवाई पट्टी के साढ़े तीन किलोमीटर तक के क्षेत्र को बंद कर दिया गया है. यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि यह रिहर्सल नए भारत की बढ़ती सैन्य क्षमता का प्रतीक है.आगरा एक्सप्रेसवे पर 11 अप्रैल तक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिये महत्वपूर्ण खबर है.

भारतीय वायु सेना आगामी एक्सरसाइज गगन शक्ति के मद्देनज़र एक्सप्रेस वे पर 2 अप्रैल की सुबह 8 बजे से 11 अप्रैल को दोपहर 12 बजे तक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की एयरस्ट्रिप पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जायेगा.आपको बता दें कि भारतीय वायु सेना के गगन शक्ति अभियान के चलते 10 दिनों के लिए सभी यातायातों के लिए डायवर्जन बनाया गया है.

इंडियन एयरफोर्स के लड़ाकू विमान के रिहर्सल को लेकर 2 अप्रैल की सुबह 8 बजे से लेकर 11 अप्रैल दोपहर 12 बजे तक आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के चैनेज (239.6 से 244.4) के बीच के ट्रैफिक को सर्विस रोड के माध्यम डायवर्ट किया गया है. वहीं यूपीडा के अधिकारियों की माने तो 6 और 7 अप्रैल को किसी भी वाहन को एक्सप्रेस-वे पर बांगरमऊ की सीमा में जाने की एंट्री नहीं मिलेगी. रिहर्सल और प्रदर्शन के मद्देनजर हवाई पट्टी वाले क्षेत्र को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा.

वहीं 6 अप्रैल को रिहर्सल से पहले यानी 5 अप्रैल तक हवाई पट्टी के एरिया को पानी से सफाई करने के साथ ही सारे काम पूरे कर लिए जाएंगे. उधर इंडियन एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों के रिहर्सल और प्रदर्शन को लेकर यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने पोस्ट कर लिखा भारतीय वायु सेना के शौर्य प्रदर्शन से गरज उठेगा आसमान. सात साल बाद एक बार फिर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे की हवाई पट्टी पर सैन्य लड़ाकू विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ की होगी रिहर्सल. यह रिहर्सल ‘नए भारत’ की बढ़ती सैन्य क्षमता का प्रतीक है.

बता दें, 6 और 7 अप्रैल को उन्नाव के बांगरमऊ में बनी हवाई पट्टी पर सुखोई, जगुआर, मिराज, एमआई 17, कैरियर एयरक्राफ्ट हरक्यूलिस सी समेत एक दर्जन से ज्यादा विमानों के एक्सप्रेस वे पर उतरने की संभावना है. इन लड़ाकू विमानों हवाई पट्टी पर उतारने के पीछे कारण आपातकालीन स्थिति में लड़ाकू विमानों की सफल लैंडिंग का अभ्यास बताया जा रहा है. वहीं ऐसा तीसरी बार होने जा रहा है जब इंडियन एयरफोर्स के लड़ाकू विमान अभ्यास करने जा रहे हैं. इससे पहले 21 नवंबर 2016 को एक्सप्रेस वे के लोकार्पण के समय और दूसरा 24 अक्टूबर 2017 को उद्घाटन के समय लड़ाकू विमानों की लैंडिंग हुई थी.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/relief-to-aam-aadmi-party-sanjay-singh-got-bail/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

पुंछ में सेना का वाहन खाई में गिरा: 5 जवान शहीद, बचाव अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में मंगलवार को सेना के वाहन के साथ बड़ा हादसा हो गया। सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिरने से 5 सैनिक शहीद हो गए।

उपराष्ट्रपति धनखड़ का पलटवार: कहा- जंग लगे चाकू जैसा है विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को अपने खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पहली बार खुलकर बयान दिया। उन्होंने इस नोटिस को कमजोर और बेबुनियाद करार दिया।