कल धरती पर कुछ देर के लिए होगा अंधेरा, 8 अप्रैल को साल का पहला और सबसे लंबा लगने वाला है सूर्य ग्रहण

द लीडर हिंदी : कल साल का पहला और सबसे लंबा सूर्य ग्रहण लगेगा. धरती पर कुछ देर के लिए अंधेरा होगा.इस सूर्य ग्रहण को काफी खास माना जा रहा है क्योंकि ऐसा सूर्यग्रहण तकरीबन 50 साल के बाद लगने जा रहा है.जानकारी के मुताबीक चैत्र अमावस्या पर साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. 08 अप्रैल अमावस्या तिथि पर यह सूर्य ग्रहण लंबा चलेगा.ये साल का पहला सूर्य ग्रहण होगा जो काफी लंबे समय तक रहने वाला है. इस सूर्य ग्रहण को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि ऐसा सूर्यग्रहण लगभग पचास वर्ष के बाद लग रहा है.जो करीब 5 घंटे और 25 मिनट का होगा. साल के पहले सूर्य ग्रहण पर कई तरह के दुर्लभ योग भी बनेगा. यह सूर्य ग्रहण चैत्र माह का अमावस्या तिथि को मीन राशि और रेवती नक्षत्र में घटित होगा.

आइए जानते हैं इस सूर्य ग्रहण के बारे में सभी जानकारी
दुर्लभ संयोग में साल का पहला सूर्य ग्रहण
54 साल बाद 08 अप्रैल को लगने वाला सूर्य ग्रहण एक साथ कई दुर्लभ संयोग लेकर आने वाला है.
इस सूर्य ग्रहण के दौरान धूमकेतु तारा भी साफ नजर आएगा.
दुनिया के जिन-जिन हिस्सों में यह सूर्य ग्रहण लगेगा वहां सौर मंडल में मौजूद शुक्र और गुरु भी देखे जा सकेगा.
08 अप्रैल को लगने वाला यह सूर्य ग्रहण 50 सालों बाद सबसे लंबा सूर्य ग्रहण होगा. यह ग्रहण करीब 5 घंटे और 25 मिनट तक चलेगा.
यह एक पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा. 54 सालों बाद इस तरह का संयोग बन रहा है. इसके पहले ऐसा संयोग 1970 में बना था.
08 अप्रैल को जब सूर्य ग्रहण लगेगा तब इस दौरान कुछ समय के लिए पृथ्वी पर अंधेरा छा जाएगा. यानी ग्रहण में सूर्य पूरी तरह से गायब हो जाएगा. इसके चलते दिन अंधेरा हो जाएगा.

कब होगा शुरू सूर्य ग्रहण
08 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है.यह ग्रहण भारतीय समय के मुताबीक रात 09 बजकर 12 मिनट से शुरू होगा जो आधी रात को 02 बजकर 22 मिनट तक चलेगा.

यह सूर्य ग्रहण कहां-कहां दिखाई देगा
बता दें भारत में इस सूर्य ग्रहण को नहीं देखा जा सकेगा. इस सूर्य ग्रहण को पश्चिमी यूरोप, अटलांटिक, आर्कटिक मेक्सिको, उत्तरी अमेरिका , कनाडा, मध्य अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, इंग्लैंड के उत्तर पश्चिम क्षेत्र में और आयरलैंड में दिखाई देगा.

भारत में नहीं सूर्य ग्रहण
बताते चले भारत में इस सूर्य ग्रहण को नहीं देखा जा सकेगा, इस कारण से इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. धार्मिक नजरिए से सूतक को शुभ नहीं माना जाता है. सूर्य ग्रहण पर ग्रहण के शुरू होने के 12 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है. सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य और राहु दोनों ही रेवती नक्षत्र में मौजूद होंगे.

इन सूर्य ग्रहण का राशियों पर पड़ने वाला है असर
आपको बता दें 08 अप्रैल को लगने वाले इस सूर्य ग्रहण का प्रभाव 12 राशियों के जातकों के ऊपर अवश्य ही पड़ेगा. ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक मेष, वृश्चिक, कन्या, कुंभ और धनु राशि के जातकों के लिए सूर्य ग्रहण अच्छा नहीं कहा जा सकता है. इन राशि के जातकों को नौकरी, व्यापार और कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं दूसरी तरफ वृषभ, मिथुन, कर्क और सिंह राशि के जातकों के लिए यह ग्रहण शुभ साबित हो सकता है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…