कोलकाता रेप-मर्डर के विरोध में डॉक्टरों की हड़ताल का आज 8वां दिन, जानिए IMA ने क्या कहा?

द लीडर हिंदी : कोलकाता की घटना के विरोध में आज देशभर में गुस्से का माहौल है. 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ऑन ड्यूटी पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर का रेप और हत्या को लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.खासकर डॉक्टर्स और मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोग लगातार कोलकाता मामले में न्याय की मांग उठा रहे हैं.वही देशभर के डॉक्टर्स प्रदर्शन कर रहे हैं. रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल का आज शनिवार को 8वां दिन है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने भी आज सुबह 6 बजे से कल सुबह 6 बजे, यानी 24 घंटे के लिए बंद की घोषणा की है.

वही IMA ने कहा- 24 घंटे के दौरान सभी प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी कामकाज बंद है.इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कोलकाता की घटना के विरोध में 17 अगस्त को सभी मेडिकल सेवाओं को बंद करने का फ़ैसला किया है.नोटिस में आईएमए ने लिखा है- “हमने 17 अगस्त को सुबह छह बजे 24 घंटे के लिए चिकित्सा सेवाओं को बंद रखने का फ़ैसला किया है. इस मौके पर ओपीडी और सर्जरी की सेवाएं बंद रहेंगी. हालांकि इस दौरान सभी ज़रूरी सेवाओं और जान बचाने वाली सेवाओं को जारी रखा जाएगा.”आईएमए की हड़ताल के बीच देशभर के सरकारी अस्पतालों की जो तस्वीरें आ रही हैं उनमें अस्पताल में कामकाज को बंद देखा जा सकता है.मेडिकल सेवाओं के बंद होने से अलग-अलग शहरों में मरीज़ों को ख़ासी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है.

मुंबई के सिऑन अस्पताल में एक मरीज़ के रिश्तेदार ने सामाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, “हमें दिक्कतें तो आ रही हैं. यहां पर भी वार्ड बंद है. कोलकाता की घटना की वजह से डॉक्टर हड़ताल पर हैं. पहले के मुक़ाबले डॉक्टरों की संख्या भी कम है.”कोलकाता की घटना में सीबीआई जांच शुरू हो चुकी है. इसके अलावा 16 अगस्त को ममता बनर्जी ने भी महिलाओं के साथ कोलकाता में एक रैली का आयोजन किया था.https://theleaderhindi.com/sabarmati-express-becomes-victim-of-accident-in-kanpur-22-coaches-derail-at-2-30-am/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…