अभिषेक बनर्जी के त्रिपुरा दौरे से पहले फाड़े गए TMC के होर्डिंग्स, बीजेपी पर आरोप

द लीडर हिंदी, अगरतला। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी आज से बीजेपी शासित त्रिपुरा के दौरे पर हैं. अभिषेक बनर्जी के स्वागत के लिए अगरतला में बड़े-बड़े हॉर्डिंग्स लगाए गए थे. लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही कई हॉर्डिंग्स और बैनर फाड़ दिए गए.

यह भी पढ़ें: अच्छी खबर: डेल्टा प्लस वेरिएंट के खिलाफ असरदार है कोवैक्सीन

टीएमसी सदस्य प्रीतम सील ने इस कृत्य की निंदा की है और इसे ‘लोकतंत्र का बलात्कार’ कहा है. उन्होंने ट्वीट किया कि, लोकतंत्र का बलात्कार. बीजेपी शासित त्रिपुरा में अभिषेक बनर्जी की यात्रा से पहले बीजेपी के गुंडों ने होर्डिंग्स फाड़ दिए. बीजेपी शासित राज्य भारत की बलात्कार राजधानी बन गया है. लोकतंत्र को भी नहीं छोड़ा जा रहा है.

यह भी पढ़ें:  क्या है e-RUPI जिसे आज लॉन्च करेंगे PM मोदी, जानिए इसके बारे में सब कुछ

अभिषेक बनर्जी अगरतला पहुंचे

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी सोमवार सुबह अगरतला पहुंच गए. अगरतला पहुंचने के तुरंत बाद वह लगभग 60 किमी दूर उदयपुर के प्रसिद्ध त्रिपुरेश्वरी मंदिर रवाना हुए. वह राज्य में पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे और बाद में कोलकाता रवाना होने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें:  सावधान ! देश में तीसरी लहर की आहट, अक्टूबर में होगा पीक

उत्तर-पूर्वी राज्य पर टीएमसी ने गड़ाई नजरें

यहां प्रशांत किशोर के नेतृत्व में 23 सदस्यीय I-PAC टीम को 27 जुलाई तक 48 घंटे से अधिक समय तक नजरबंद रखा गया था. त्रिपुरा में बांग्ला भाषी आबादी को देखते हुए, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने उत्तर-पूर्वी राज्य पर अपनी नजरें गड़ा दी हैं. साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए I-PAC ने राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार के खिलाफ TMC को खड़ा कर दिया है.

त्रिपुरा के सियासी अखाड़े में बढ़ी सियासी सरगर्मी

त्रिपुरा के सियासी अखाड़े में पिछले कुछ दिनों से लगातार गर्मी चल रही है. अगरतला के एक होटल में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के आईपैक के 23 कर्मचारियों को हिरासत में लेने को लेकर तृणमूल ने बिप्लब देव सरकार पर हमला बोला है.

यह भी पढ़ें:  समाजवाद के दो दिग्गज नेता लालू-मुलायम की मुलाकात-बोले हमारी चिंता और लड़ाई दोनों साझी

अगरतला पुलिस ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत उनको तलब भी किया है. हालांकि वे पहले ही जमानत ले चुके हैं। इनमें ब्रत्य बसु, मलय घटक, ऋतुब्रत बंद्योपाध्याय, डेरेक और ब्रायन और काकली घोष दस्तीदार भी शामिल हैं। हालांकि उन्हें होटल में प्रवेश नहीं करने दिया गया।

पूरे त्रिपुरा में अपना राजनीतिक कार्यक्रम भी बढ़ा रही तृणमूल कांग्रेस

तृणमूल पूरे त्रिपुरा में अपना राजनीतिक कार्यक्रम भी बढ़ा रही है. पिछले शुक्रवार को वह तृणमूल कांग्रेस और एक पूर्व मंत्री और विधायक समेत सात अन्य नेताओं में शामिल हो गए। ऐसे में अभिषेक के त्रिपुरा दौरे पर राजनीतिक गलियारों की नजर है. इससे पहले कुछ राजनीतिक पर्यवेक्षकों ने कहा था कि, होर्डिंग और बैनर फाड़ने से तनाव अधिक हुई है.

यह भी पढ़ें:  सीएम योगी ने ली वैक्सीन की दूसरी डोज, लोगों से की ‘टीका जीत का’ लगवाने की अपील

indra yadav

Related Posts

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया, जानिए क्या है मामला

द लीडर हिंदी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिये बड़ी परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है. ये आदेश…