द लीडर हिंदी, दिल्ली। कांग्रेस ने श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से संबंधित एक जमीन सौदे में लगे भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर जवाब मांगा है. कांग्रेस ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस ‘घोटाले’ पर जवाब देना चाहिए.
यह भी पढ़े: पूरी दुनिया में प्रतिरोध के प्रतीक चे ग्वेरा का आज जन्मदिन है, इस तरह बने महानायक
रणदीप सुरजेवाला ने सुप्रीम कोर्ट से किया यह आग्रह
इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होनी चाहिए.पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सुप्रीम कोर्ट से यह से आग्रह किया कि, वह मंदिर निर्माण के चंदे के रूप में प्राप्त राशि और खर्च का ऑडिट करवाए. साथ ही चंदे से खरीदी गई सारी जमीन की कीमत को लेकर भी जांच की जाए.
देते हैं जो भगवान को धोखा,
इंसान को क्या छोड़ेंगे!भगवान श्री राम के नाम पर-
आस्था का सौदा है अधर्म व घोर पाप!#BJP_का_श्रीराम_को_धोखा
हमारा बयान-: pic.twitter.com/kbHZb39N0v— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 14, 2021
सुरजेवाला ने सवाल किया कि, प्रधानमंत्री को इसका जवाब देना चाहिए कि क्या भगवान राम की आस्था का सौदा करने वाले पापियों को मोदी जी का संरक्षण प्राप्त है? मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के नाम पर इतना बड़ा कदाचार भाजपा नेताओं ने कैसे किया?’ उन्होंने यह भी पूछा, ‘इस प्रकार और कितनी जमीन मंदिर निर्माण के चंदे से औने-पौने दामों पर खरीदी गई है?’
यह भी पढ़े: UP : निकाह पढ़ने में अटकने लगा दूल्हा, मजहब की खुली पोल, लोगों ने जमकर पीटा
टीएमसी ने भी उठाई जांच की मांग
तृणमूल राज्य सभा सांसद सांतनू ने कहा कि, उम्मीद करते हैं कि, केन्द्रीय दल राम मंदिर घोटाले की जांच के लिए अयोध्या पहुंचेगा. जमीन की कीमत सिर्फ पांच मिनट में 2 करोड़ से बढ़कर 18.5 करोड़ रुपये हो गई.
नरेन्द्र मोदी से मांगा स्पष्टीकरण
इस बारे में अंतरराष्ट्रीय नेता नरेन्द्र मोदी से स्पष्टीकरण चाहते हैं, जिन्होंने कोरोना की तीन वैक्सीन के दाम तय कर दिए और जी-7 बैठक में ‘वन वर्ल्ड वन हेल्थ पॉलिसी’ की बात की.”
Expect Central Team to rush to #Ayodhya to probe into #RamMandirScam.
Land price increased from 2cr to 18.5cr in 5 mn.
Want clarification from International Leader @narendramodi who fixes three prices for same #COVIDVaccines& speaks about"One World One Health Policy"inG7Meeting.— DR SANTANU SEN (@SantanuSenMP) June 14, 2021
पूर्व विदेश मंत्री और तृणमूल कांग्रेस नेता यशवंत सिन्हा प्रधानमंत्री मोदी और राम मंदिर ट्रस्ट पर निशाना साधा.
यह भी पढ़े: जन्मदिन विशेष : इस्लामी जगत में सबसे पहले आला हजरत ने फतवा देकर लगाई कागज के नोट पर शरई मुहर
उन्होंने कहा. “राम का साथ, मोदी का विश्वास और हमारा विकास. हद ही हो गई. राम को भी नहीं छोड़ा. अब क्या बचा? मोदी है तो मुमकिन है.”
Ram ka saath, Modi ka vishwas aur hamara vikas. Had hi ho gayee. Ram ko bhi nahi chhora. Ab kya bacha? Modi hai to mumkin hai.
— Yashwant Sinha (@YashwantSinha) June 14, 2021
दूसरी तरफ, राम मंदिर के लिए जमीन की खरीद में घोटाले का आरोप लगने के बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सचिव चंपत राय ने कहा कि राम मंदिर के लिए जमीन की खरीद में फर्जीवाड़े का आरोप भ्रामक और राजनीति से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि मंदिर की सभी जमीन ओपन मार्कट प्राइस से कम कीमत पर खरीदी गई है.
यह भी पढ़े: सीएम केजरीवाल का ऐलान, 2022 में गुजरात की 182 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP
ट्रस्ट की तरफ से जारी बयान में यह कहा गया है- “आरोप (धोखाधड़ी के) भ्रामक और राजनीतिक घृणा से प्रेरित हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तरफ से खरीदी गई सभी जमीन मार्केट की कीमत पर खरीदी गई है.”