बरेली में पहले नहीं देखी होगी ये शानदार गणतंत्र दिवस परेड

द लीडर हिंदी: देश के 76वें गणतंत्र दिवस की धूम सरकारी कार्यालयों से जनता के बीच तक दिखाई दी. ध्वजारोहण हुआ और इस दिन की अहमियत को बयां किया गया. सबसे ख़ास महफ़िल बरेली में पुलिस लाइंस मैदान पर सजी, जहां शानदार गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन हुआ. इसे पुलिस जवानों ने अत्याधुनिक हथियारों के प्रदर्शन और स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने यादगार बना दिया.

सूबे के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. परेड की सलामी और निरीक्षण किया. उनके हाथों अच्छे कार्यों के लिए पुलिस कर्मियों और कोर्ट में प्रभावी पैरवी करके जघन्य अपराधों में सज़ा दिलाने वाले सरकारी अधिवक्ताओं का सम्मान हुआ.

परेड में एडीजी ज़ोन बरेली रमित शर्मा, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डॉ. आइजी राकेश सिंह, डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी अनुराग आर्य, महापौर और विधायक भी मौजूद रहे. संचालन रिटायर्ड सीओ एवं मशहूर अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी ने किया. इस भव्य परेड के नज़ारे के लिए आपको पुलिस लाइंस के मैदान लिए चलते हैं.

दूसरी जगहों पर भी 76वें गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया गया है. कलेक्ट्रेट में डीएम रविंद्र कुमार ने ध्वजारोहण के बाद स्वतंत्रा संग्राम सेनानियों के परिजन को सम्मानित किया और ज़िला जेल परिसर में नवाब ख़ान बहादुर ख़ान की मज़ार पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. कमिश्नरी में कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया और शहीद स्तंभ पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को पुष्पाजंलि दी.

नगर निगम में मेयर डॉ. उमेश गौतम ने ध्वजारोहण किया. भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल आइटीबीपी के बुख़ारा कैंप में भी परेड ग्राउंड पर गणतंत्र दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. उपमहानिरीक्षक अवनीश मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. सेनानी तृतीय वाहिनी पवन सिंह और उप सेनानी हरिगोविंद सिंह इत्यादि भी मौजूद रहे.

निजी अस्पतालों पर भी ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान गाया गया. पल्स हास्पिटल में ध्वजारोहण डॉ. अम्मार अहमद ख़ान ने किया. शहर में बच्चे भी गणतंत्र के रंग में रंगे दिखाई दिए. गणतंत्र दिवस पर शहर के सरकारी दफ्तरों, प्रमुख चौराहों और पार्कों को ट्राई कलर थीम पर सजाया गया.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…