विराट की जगह मध्य प्रदेश के इस दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज को मिलेगा मौका

द लीडर हिंदी : गुरुवार 25 जनवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को शुरू हो रही है. हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली सीरीज के शुरुआती दो मैचों में नहीं खेलेंगे.

उन्होंने निजी कारणों से अपना नाम वापस लिया है. अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि उनके स्थान पर मध्य प्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार को टीम के साथ जोड़ा गया है. वही बीसीसीआई ने इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है. कहते हैं कि लगातार की गई मेहनत एक दिन सफल जरूर होती है. इस बार यह कहावत मध्य प्रदेश के उस खिलाड़ी के साथ सच साबित हुई है, जो लंबे समय से घरलू क्रिकेट में कमाल की बैटिंग कर रहा था.

अब उसे इंडिया की टेस्ट टीम में अचानक एंट्री मिली है. 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों से विराट कोहली के बाहर हो गए हैं. उनकी जगह दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार को टीम में जोड़ा गया है.

बता दें रजत पाटीदार को हैदराबाद में बीसीसीआई के वार्षिक पुरस्कार समारोह के दौरान देखा गया था. बताया जा रहा है कि पाटीदार टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं.वो रजत रणजी ट्रॉफी विजेता टीम के सदस्य हैं. वह चौथे नंबर पर ही बल्लेबाजी करते हैं.

उन्होंने अहमदाबाद में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए के लिए पहले अनौपचारिक टेस्ट में 151 रन की पारी खेली थी. इससे पहले पाटीदार ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ ही दो दिवसीय अभ्यास मैच में 111 रन बनाए थे. बता दें 30 साल के पाटीदार ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और उनके आंकडे जबरदस्त हैं.रजत पाटीदार इन दिनों बढ़िया फॉर्म में हैं. उन्होंने हाल में 2 शतक जमाए थे.

रजत पाटीदार कौन हैं
रजत पाटीदार एमपी के इंदौर से आते हैं. आईपीएल में वह आरसीबी टीम का हिस्सा हैं. दाएं हाथ से मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हैं. उनके पास शानदार टैक्निक है. वह भारत के लिए एक वनडे खेल चुके हैं.

रजत पाटीदार का फर्स्ट क्लास करियर बेहद शानदार
रजत पाटीदार का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर शानदार रहा है. उन्होंने 55 फर्स्ट क्लास मैचों में 45.97 की शानदार औसत के साथ 4000 रन बनाए हैं. लिस्ट ए के 58 मैचों में उन्होंने 1985 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके बैट से 12 सेंचुरी निकली हैं.

पाटीदार नौ महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे
पाटीदार ने पहली श्रेणी क्रिकेट में 45.97 की औसत से 4000 रन बनाए हैं. रजत ने 12 शतक भी लगाए हैं. मध्य प्रदेश को रणजी चैंपियन बनाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थे. रजत ने 2021-22 सीजन में नौ पारियों में 82.25 की औसत से 658 रन बनाए थे.

वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे स्थान पर थे. रजत ने मुंबई के खिलाफ फाइनल में मैच जिताने वाला शतक भी लगाया था. पाटीदार एड़ी की चोट के कारण लगभग नौ महीने तक बाहर रहे. उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी. पिछले साल दिसंबर में रजत ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर अपना वनडे डेब्यू किया था.

विराट ने क्यों लिया था आराम
दरअसल, विराट कोहली ने पर्सनल रीजन की वजह से ब्रेक मांगा है. 22 जनवरी को बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज के जरिए इस बात की जानकारी दी थी कि वह निजी कारणों की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मुकाबलों से अपना नाम वापस ले रहे हैं. विराट ने कप्तान, टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं से बात करने के बाद ही यह फैसला लिया था.

विराट कोहली को लेकर बीसीसीआई ने अपने बयान में क्या कहा था?
बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा था, ”विराट कोहली ने निजी कारणों का हवाला देते हुए बीसीसीआई से इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट से हटने का अनुरोध किया है.

विराट ने कप्तान रोहित शर्मा, टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं से बात की है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि देश का प्रतिनिधित्व.करना हमेशा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है, लेकिन कुछ व्यक्तिगत स्थितियां उनकी उपस्थिति और पूरे ध्यान की मांग करती हैं.

बोर्ड ने आगे कहा, ”बीसीसीआई उनके फैसले का सम्मान करता है. बोर्ड और टीम प्रबंधन ने स्टार बल्लेबाज को अपना समर्थन दिया है और टेस्ट सीरीज में सराहनीय प्रदर्शन करने के लिए टीम के बाकी सदस्यों की क्षमताओं पर भरोसा है। बीसीसीआई मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करता है कि वे इस दौरान विराट कोहली की निजता का सम्मान करें और उनके व्यक्तिगत कारणों पर अटकलें लगाने से बचें।”

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…