भारत के इस पड़ोसी मुल्क ने हटाई टिक टॉक से पाबंदी

द लीडर हिंदी : अमेरिका से लेकर भारत तक में टिकटॉक पर बैन लगा है. इस बीच भारत के पड़ोसी नेपाल ने 9 महीने बाद देश में टिक टॉक से पाबंदी हटा ली है. नेपाल ने सामाजिक सद्भाव को बचाने का हवाला देकर इस वीडियो ऐप पर पाबंदी लगा दी थी.टिक टॉक के चीनी मालिक ने कहा है कि वो नेपाल के इस कदम से खुश हैं.वही टिक टॉक को इसके लिए कुछ शर्तों का पालन करना होगा. उसे नेपाल में पर्यटन को बढ़ावा देना होगा, इसके अलावा टिक टॉक पर उचित भाषा का भी ध्यान रखना होगा.

बतादें नेपाल की पिछली सरकार ने देश में टिक टॉक पर पाबंदी लगा दी थी. टिक टॉक पर उस वक़्त नफ़रत फैलाने वाली बातों को रोकने से इनकार करने का आरोप था. बतादें सोशल मीडिया एप टिकटॉक पर कई देश पाबंदी लगा चुके हैं. अमेरिका से लेकर भारत तक में टिकटॉक पर बैन लगा है.

लेकिन इस बीच पड़ोसी मुल्क नेपाल ने चीनी स्वामित्व वाले TikTok पर प्रतिबंध हटा दिया. नेपाल के नए प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली चीन के साथ बेहतर संबंधों के समर्थक हैं. जानकारों का मानना है कि वो आगे अपनी इसी नीति पर चलते रहेंगे. ओली पिछले महीने यानी जुलाई में चौथी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बने थे.https://theleaderhindi.com/anger-in-bareilly-over-the-audacity-in-the-honor-of-the-prophet-slogans-of-labbach-or-rasoolullah-were-raised/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…