पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोकने को तैयार ये मुस्लिम नेता, कहा-कुछ भी करूंगा लेकिन…

द लीडर हिंदी: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आ चुके हैं. एनडीए गठबंधन फिर तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. लेकिन एनडीए को फिर से सरकार बनाने के लिये विपक्ष रोकने की तैयारियों में लगा है. विपक्ष तरह-तरह की रणनीति बनाने की जद्दोजहद में लगा है. फिर चाहे किसी के भी पाले की गेद किसी भी पाले में गिर जाए. लेकिन नरेंद्र मोदी को पीएम बनने से रोकना होगा.ऐसा ही एक बयान सामने आया है AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का.

AIMIM प्रमुख और हैदराबाद लोकसभा सीट के उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के अलावा किसी अन्य उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए कुछ भी करेंगे. एआईएमआईएम प्रमुख ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान ही उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया था. बता दें कि हैदराबाद लोकसभा सीट से ओवैसी के खिलाफ भाजपा ने माधवी लता को चुनावी मैदान में उतारा था. इस सीट से ओवैसी ने 338087 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.

बतादें मीडिया से बात करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “मैं अगर, लेकिन और संभावनाओं पर बात नहीं कर सकता. चुनाव के दौरान ही मैंने कहा था कि अगर पीएम मोदी के अलावा कोई और उम्मीदवार प्रधानमंत्री बन सकता है, तो मैं उसका समर्थन करूंगा. चुनावी नतीजों का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा कि भाजपा को इतनी सीटें भी नहीं मिलनी चाहिए थी.

एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा, “देश में जैसा माहौल था, उसके मुताबीक भाजपा को इतनी सीटें भी नहीं मिलनी चाहिए थी. अगर हमने सही काम किया होता तो उन्हें केवल 150 सीट ही मिलतीं. हम भाजपा को सरकार बनाने से रोक सकते थे और जनता भी यही चाहती थी. हम इसमें असफल हो गए, लेकिन कम से कम हमें दोष नहीं दिया जा सकता. उन्होंने आगे कहा, “एक बात स्पष्ट हो गया कि देश में कोई मुस्लिम वोट बैंक नहीं है और न ही कभी था.

ओवैसी की बीजेपी के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया
बता दें उत्तर प्रदेश में बीजेपी के प्रदर्शन पर बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि उन्हें (भाजपा) लगा कि वे यहां अजेय हैं, लेकिन कोई भी अजेय नहीं है। क्या पीएम मोदी बैसाखी के सहारे सरकार चलाएंगे? रुझानों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) ने 37, भाजपा ने 33, जबकि कांग्रेस ने छह सीटों पर जीत हासिल की.वही हैदराबाद लोकसभा सीट से ओवैसी को 6,61,981 वोट मिलें. जीत के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने इस ऐतिहासित जीत के लिए लोगों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा, “हमें पांचवीं बार जीताने के लिए मैं लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं.

मैं हैदराबाद के लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं, खासकर युवाओं, महिलाओं और पहली बार मतदान करने वालों ने एआईएमआईएम को ऐतिहासिक जीत दिलाई है.पहली बार भाजपा ने हैदराबाद लोकसभा सीट से किसी महिला को उतारा था.वही तेलंगाना की कुल 17 लोकसभा सीट में से भाजपा और कांग्रेस दोनों ने आठ सीटों पर जीत हासिल की. मंगलवार को जारी रुझानों के मुताबीक बीजेपी नीत एनडीए ने 292 सीटें और इंडी गठबंधन ने 234 सीटों पर जीत हासिल की.https://theleaderhindi.com/congress-emerged-as-the-largest-party-in-maharashtra-in-the-18th-lok-sabha-elections/

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…