द लीडर हिंदी : मां तो सिर्फ मां होती है. चाहे भारत की हो या फिर पाकिस्तान की. ऐसे ही मां की बेपनहा महोब्बत की मिसाल पेश की है पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम और भारत के लिये रजत पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी ने.जहां एक तरफ भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध नहीं है. ऐसे में अरशद नदीम रज़िया परवीन ने नीरज चोपड़ा को अपना बेटा कह दिया है. रज़िया परवीन ने पाकिस्तानी मीडिया से कहां कि “वो मेरे बेटे जैसा है. वो नदीम का दोस्त भी है और भाई भी है.”उन्होंने कहा, “हार और जीत तो किस्मत का खेल है. वो भी मेरा बेटा है और अल्लाह उसे भी क़ामयाब करें. उसे भी मेडल जीतने की तौफ़ीक अदा करें.”
वही इससे पहले नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी ने भी अरशद नदीम पर कहा था, “हम बहुत खुश हैं. हमारे लिए तो सिल्वर भी गोल्ड के ही बराबर है. गोल्ड जीतने वाला भी हमारा ही लड़का है. मेहनत करता है.बता दें “बीती रात पेरिस ओलंपिक खेलों के जैवलिन थ्रो के फ़ाइनल में 92.97 मीटर दूर भाला फेंक कर पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता था.जबकि टोक्यो में हुए पिछले ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के नीरज चोपड़ा इस बार 89.45 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे.उनके इस बयान की पाकिस्तान में काफ़ी चर्चा है. पूर्व क्रिकेटर शोएब अख़्तर ने सोशल मीडिया पर लिखा- ”गोल्ड जिसका है, वो भी हमारा ही लड़का है.
ये बात सिर्फ़ एक मां ही कह सकती है. कमाल है.”पाकिस्तानी पत्रकार एहतिशाम उल हक ने नीरज चोपड़ा की मां का वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा कि कैसे उन्होंने अरशद की जीत के लिए खुशी ज़ाहिर की.एहतिशाम ने लिखा- “इस ख़ूबसूरत मैसेज के लिए धन्यवाद मां.”